CM जयराम का बड़ा ऐलान, विश्वविद्यालय और कॉलेजों के लेक्चरर को मिलेगा यूजीसी पे-स्केल, पढे़ं हिमाचल की बड़ी खबरें @ 7PM

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 7:00 PM IST

news of himachal pradesh

चुनावी साल में (Himachal Assembly Elections 2022) हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के शिक्षकों को यूजीसी पे-स्केल का तोहफा (UGC pay scale) दिया है. इश संदर्भ में सीएम जयराम ने कहा कि एक महीने के अंदर नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों सहित समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा है और प्रदेश के सीमित आर्थिक संसाधनों के बाद भी सभी को हर संभव मदद पहुंचाई है.

चुनावी साल में CM जयराम का बड़ा ऐलान, विश्वविद्यालय और कॉलेजों के लेक्चरर को यूजीसी पे-स्केल का तोहफा

चुनावी साल में (Himachal Assembly Elections 2022) हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के शिक्षकों को यूजीसी पे-स्केल का तोहफा (UGC pay scale) दिया है. इश संदर्भ में सीएम जयराम ने कहा कि एक महीने के अंदर नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों सहित समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा है और प्रदेश के सीमित आर्थिक संसाधनों के बाद भी सभी को हर संभव मदद पहुंचाई है.

Former MLA Maheshwar Singh: कुल्लू की जनता से झूठ बोलने और अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं विधायक सुंदर ठाकुर

कुल्लू में पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कुल्लू सदर के विधायक सुंदर ठाकुर पर जनता को गुमराह करने के (Maheshwar Singh Targeted MLA Sundar Thakur) आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों जो भी विकास कार्य हो रहे हैं उन सब कार्यों को कुल्लु के विधायक अपनी प्राथमिकता में गिनवा रहे हैं.

CM जयराम ठाकुर ने बुजुर्ग को पैर छूने से रोका और हाथों को माथे पर लगाकर लिया आशीर्वाद

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur in Mandi) उस समय असहज हो गए जब एक बुजुर्ग ने उनके पैर छूने की कोशिश की. मुख्यमंत्री ने पैर छूते हुए बुजुर्ग को रोका और उनका हाथ पकड़ कर अपने माथे लगाकर स्वयं उनका आशीर्वाद लिया. देखें वीडियो...

अटल टनल कांग्रेस की देन है, वीरभद्र सिंह के दिल में बसता था लाहौल स्पीति: प्रतिभा सिंह

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह का काफिला जैसे ही लाहौल के प्रवेश द्वार एवं अटल टनल के नोर्थ पोर्टल पर पहुंचा. यहां लाहौल के स्थानीय लोगों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लाहौल स्पीति की परंपरा के अनुसार पारंपरिक तरीके से सांसद प्रतिभा सिंह का स्वागत किया और उन्हें कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की नई जिम्मेदारी मिलने व लोक सभा का चुनाव जीतने पर बधाई दी. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अटल टनल रोहतांग कांग्रेस की देन है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि लाहौल जिला स्व. वीरभद्र सिंह के दिल में बसता था.

Randhir Sharma targeted Congress: स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के बाद कांग्रेस में नेतृत्व की लड़ाई: रणधीर शर्मा

बिलासपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के बाद कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व की जंग छिड़ी है.वहीं, उन्होंने कहा कि हिमाचल में कर्ज लेने की शुरूआत कांग्रेस ने की थी, यदि रिकाॅड तलब किया जाए तो पता चल जाएगा कि किस सरकार ने कितना कर्ज उठाया है.

हिमाचल में पैराग्लाइडिंग करना होगा महंगा, अब खर्च करने होंगे इतने रुपये

पैराग्लाइडिंग के शौक रखने वालों को हिमाचल में पैराग्लाइडिंग (Paragliding in Himachal) करने पर पहले से अधिक पैसे खर्च करने होंगे. दरअसल पैराग्लाइडिंग सिंगल फ्लाइट के लिये अब 3200 रुपये की जगह 3500 रुपये (Paragliding rates hiked in Himachal) अदा करने होंगे. पैराग्लाइडिंग के साथ अन्य साहसिक गतिविधियों को लेकर मंगलवार को कुल्लू डीसी आशुतोष गर्ग ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग के रूट पूर्व निर्धारित हैं और इनमें किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर रूट को बंद भी किया जा सकता है.

जनता जयराम सरकार की नीतियों से बेहद खफा, मुख्यमंत्री बौखलाकर कर रहे अनाप-शनाप बयानबाजी: संजय दत्त

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में अब कुछ ही महीने बचे हैं, ऐसे में कांग्रेस ने गतिविधियां तेज कर दी हैं. इस कड़ी में मंगलवार को हिमाचल कांग्रेस के सह-प्रभारी संजय दत्त (Himachal Congress co in-charge Sanjay Dutt) कांगड़ा संसदीय क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं और मुख्यमंत्री बौखलाकर उनके खिलाफ कुछ भी अनाप-शनाप की बयानबाजी कर रहे हैं.

Road Accident in Shimla: समरहिल में सड़क हादसा, सड़क से लुढ़की कार, एक ही परिवार के 3 लोग घायल

शिमला के समरहिल में सड़क हादसा पेश (Road Accident in Shimla) आया है. दरअसल यहां एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे की ओर जा गिरी. इस दौरान कार में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल थे. तीनों घायलों को इलाज के लिए आईजीएमसी ले जाया गया है. फिलहाल तीनों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

MLA Vinay Kumar on BJP Goverment: नेता प्रतिपक्ष के समर्थन में उतरे विनय कुमार, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने घेरी जयराम सरकार

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) के समर्थन में उतरे कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार ने प्रदेश की जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा. मीडिया से बात करते हुए विनय कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की बढ़ती लोकप्रियता से प्रदेश की जयराम सरकार घबरा गई है और भाजपा ने अपने (MLA Vinay Kumar on BJP Goverment) मंत्रियों की ड्यूटी नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ बयान देने में लगा दी है. यही वजह है कि प्रदेश सरकार के मंत्री आए दिन नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.

ऊना में पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा का केंद्र बदला, एग्जाम के लिए अंतिम चरण में तैयारियां

हिमाचल में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया (Police Constable Recruitment Process in Himachal) के दौरान दोबारा से संचालित की जा रही लिखित परीक्षा 3 जुलाई को आयोजित की जाएगी. ऊना में इस बार यह परीक्षा जिला मुख्यालय में ही स्थापित किए गए तीन परीक्षा केंद्रों में संचालित की जाएगी. जिला मुख्यालय पर स्थापित किये गए परीक्षा केंद्रों का आज डीएसपी हेडक्वाटर कुलविंदर सिंह ने निरीक्षण किया और शिक्षण संस्थानों को लिखित परीक्षा के लिए उचित दिशा निर्देश भी जारी किये.

ये भी पढ़ें: HALHARINI AMAVASYA 2022: आषाढ़ अमावस्या पर आज श्राद्ध, कल स्नान और दान, जानिये पूजा का शुभ मुहूर्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.