जान हथेली पर रखकर रुंनंग नाला को पार करने को बच्चे मजबूर, पढ़ें बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 24, 2022, 1:05 PM IST

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH

जिला किन्नौर में लगातार 5 दिनों से बारिश हो रही है. हिमाचल प्रदेश के करसोग में सब्जियों के दाम बढ़ने से लोगों का बजट बिगड़ गया (Vegetables Price Hike in Karsog) है. वहीं, सब्जी विक्रेताओं की बिक्री पर भी असर पड़ा है. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

जान हथेली पर रखकर रुंनंग नाले को पार करते स्कूली बच्चों का देखें वीडियो

Rain in Kinnaur जिला किन्नौर में लगातार 5 दिनों से बारिश हो रही है. वहीं, जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हुई है. ऐसे में जिले के नदी नाले उफान पर है और लोगों को मजबूरन जान जोखिम में डालकर नदी नालों को पार करना पड़ रहा है. ऐसी ही एक वीडियो जिला किन्नौर के दुर्गम क्षेत्र रुंनंग गांव से सामने आया है. जहां स्कूली बच्चे अपनी जान हथेली पर रखकर रुंनंग नाले को पार कर स्कूल जा रहे हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से रुंनंग नाले के उपर पुल बनाने की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से कभी भी यहां बाढ़ आ सकती , जिससे जानमाल का नुकसान होने की आशंका है. Runnang Nala in kinnaur

करसोग में गरीब की थाली पर पड़ी महंगाई की मार, आसमान छू रहे सब्जियों के दाम

हिमाचल प्रदेश के करसोग में सब्जियों के दाम बढ़ने से लोगों का बजट बिगड़ गया (Vegetables Price Hike in Karsog) है. वहीं, सब्जी विक्रेताओं की बिक्री पर भी असर पड़ा है. जिससे करसोग की जनता और सब्जी विक्रेता दोनों परेशान है. करसोग में सब्जियों के दाम (Vegetables Price in Karsog) जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Road accident in Chamba: रेत लेकर जा रहा टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त, 2 लोगों की मौत 1 घायल

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों के मामले बढ़ रहे हैं. ताजा मामला जिला चंबा से (Tipper accident in Chamba) सामने आया है. यहां तीसा-सनवाल मार्ग पर मांजड़ी में सड़क का डंगा बैठने से टिप्पर खाई में लुढ़क गया. हादसे में दो लोगों की मौत और चालक घायल हुआ है. घायल चालक का इलाज तीसा अस्पताल में चल रहा है.

25 सितंबर को सर्वपितृ अमावस्या: जानिए इस दिन किन पितरों का करते हैं श्राद्ध, करें ये उपाय से घर में आएगी समृद्धि

इन दिनों पितरों की आत्मा की शांति का विशेष पर्व श्राद्ध पक्ष/पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2022) चल रहा है. 25 सितंबर को सर्वपितृ अमावस्या के साथ ही श्राद्धपक्ष का समापन होगा. श्राद्ध पक्ष या पितृपक्ष में पूर्वजों की मृत्यु तिथि के अनुसार पितरों का श्राद्ध करते हैं. सर्वपितृ अमावस्या के दिन उन पितरों का श्राद्ध करते हैं, जिनकी मृत्यु की तिथि याद नहीं होती है या फिर तिथि वाले दिन किसी कारण वश श्राद्ध नहीं कर पाते हैं.

कांग्रेसियों की हिम्मत नहीं कि अपने नाम से वोट मांगे, वीरभद्र सिंह की तस्वीर का है सहारा : जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के पोस्टर पर वीरभद्र सिंह की तस्वीर होने और वीरभद्र सिंह के नाम पर वोट मांगने को लेकर हिमाचल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेताओं में इतनी हिम्मत नहीं है कि वो अपने नाम पर जनता के बीच जा सकें और वोट मांग सके. (Jairam Thakur on Congress) (Jairam Thakur on Virbhadra Singh)

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने उच्च अधिकारियों के साथ कि बैठक, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी रहे मौजूद

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर निर्वाचन आयोग ने चुनावी गतिविधियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार इन दिनों तीन दिवसीय हिमाचल दौरे (Chief Election Commissioner visit himachal) पर हैं. वहीं, शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. पढ़ें पूरी खबर....

'सीएम जयराम को खुद पर ही नहीं विश्वास, जिन्होंने नहीं दिया रोजगार वो कर रहे युवा संकल्प रैली'

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के माइना में आयोजित महा सम्मेलन में प्रदेश की जयराम सरकार पर खूब हमला बोला. उन्होंने कहा सीएम जयराम ठाकुर को खुद पर ही विश्वास नहीं है और वह प्रधानमंत्री के दम पर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने पीएम मोदी द्वारा मंडी में निकाली जा रही युवा संकल्प रैली पर भी सवाल उठाए.

भोरंज में दंपति ने की खुदकुशी, एक साल पहले हुई थी Love Marriage

हमीरपुर जिले के भोरंज पमंडल के बेहड़वीं गांव में एक नवदंपति ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी (Couple commits suicide in Hamirpur) कर ली है. दोनों ने ये खौफनाक कदम क्यों उठाया अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

Shardiya Navratri 2022: कलश स्थापना से मिलता है पूजन का प्रतिफल, माता पूरी करेंगी मनोकामना ऐसे करें कलश स्थापित

सनातन संस्कृति में नवरात्रि और कलश स्थापना का विशेष महत्व (Shardiya Navratri 2022) है. कलश स्थापना पहले नवरात्रि के दिन ही की जाती (Navratri Kalash Sthapana Time) है. माना जाता है कि मां दुर्गा के नौ स्वरूप इस कलश में वास करते हैं.

हिमाचल में रात होने लगी ठंडी, जानें देश में कैसा रहेगा मौसम

देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून की बारिश (India Weather Forecast ) जारी है. बीते दिनों कई राज्यों में जमकर बारिश हुई, जबकि आज भी कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा. ववहीं, हिमाचल में आज भी कई हिस्सों में बारिश होगी. मौसम विभाग ने आज तक गर्जन के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी ( rain alert in Himachal ) किया है, जबकि प्रदेश में 27 सितंबर तक मौसम खराब बना रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.