स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल का फेसबुक अकाउंट हैक, साइबल सेल कर रही जांच

author img

By

Published : Jun 29, 2022, 6:18 AM IST

राजीव सैजल

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री की फेसबुक आईडी हैक हो (Rajiv Saizal Facebook ID Hacked)गई. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर आईडी हैक होने का संशय जताया है.

कसौली/सोलन: सूबे के स्वास्थ्य मंत्री की फेसबुक आईडी हैक हो (Rajiv Saizal Facebook ID Hacked)गई. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर आईडी हैक होने का संशय जताया है. हालांकि ,इसकी इस बारे आईटी सेल की टीम जांच कर रही है. वहीं ,पुलिस की साइबर सेल की टीम भी मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि ,अभी इस बारे में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.

मंत्री राजावी सैजल ने दी सूचना
मंत्री राजावी सैजल ने दी सूचना

प्रोफाइल पर सूचना दी: जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने अपनी फेसबुक आईडी के देर शाम चैक की. इस दौरान वह प्रोफाइल पर असमान्य गतिविधियां देखी तो उन्हें शक हुआ कि किसी ने उनकी आईडी हैक की गई है. इसके बाद उन्होंने प्रोफाइल पर आईडी हैक होने की सूचना दी, जिसमें उन्होंने लिखा कि कोई व्यक्ति आईडी हैक कर चला रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि उनकी इस आईडी का पासवर्ड अधिक लोगों के पास हैं. ऐसे में कई प्रश्न भी खड़े हो रहे, लेकिन लोगों को पासवर्ड बदलने के बाद फिर आईडी शुरू करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें : पति की तेरहवीं के 1 दिन बाद पत्नी ने की आत्महत्या, भोरंज के अंतर्गत चंबोह गांव का मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.