PM मोदी के जन्मदिवस को महोत्सव के तौर पर मनाएगा BJYM, विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित

author img

By

Published : Sep 15, 2021, 4:17 PM IST

सोलन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को महोत्सव के तौर पर भाजयुमो 20 दिनों तक मनाएगा. भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरभ धीमान ने बताया 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. ऐसे में पूरे देशभर के साथ प्रदेश में भी युवा मोर्चा उनके इस जन्मदिन को एक महोत्सव की तरह मनाएगी.

सोलन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से भाजयुमो 20 दिन तक महोत्सव के रूप में मनाएगा. भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरभ धीमान ने बताया 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. ऐसे में पूरे देशभर के साथ प्रदेश में भी युवा मोर्चा उनके इस जन्मदिन को एक महोत्सव की तरह मनाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार पीएम मोदी का जन्मदिवस कार्यक्रम बेहद खास रहेगा, क्योंकि 20 दिनों तक प्रदेश में इसके लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से कार्यक्रम शुरू होकर प्रदेश के 74 मंडलों में 7 अक्टूबर तक आयोजित किये जाएंगे. उन्होंने कहा कि सबसे पहले प्रदेश में 17 सितंबर को हर जिले में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे. इसके बाद प्रदेश के हर जिले में नवभारत मेला आयोजित कर पीएम मोदी के कार्यों को बताया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.

वहीं, सरकारी कार्यक्रम के साथ साथ आजादी के अमृत महोत्सव को भी प्रदेश मे भाजपा युवा मोर्चा मनाएगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश के 74 मंडलों में ये कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमे देश के इतिहास को दिखाया जाएगा.

उन्होंने बताया कि इसके बाद 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे. वहीं, 2 अक्टूबर को प्रदेश में स्वच्छता ही सम्मान कार्यक्रम होगा. सौरभ धीमान ने बताया कि 20 दिनों तक चलने वाले इन कार्यक्रमों का अंत 7 अक्टूबर को होगा, जिसमे प्रदेश के सभी 74 मंडलों में युवा मोर्चा के लोग हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़ें :शिमला के सिसिल होटल में ठहरेंगे राष्ट्रपति, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.