Sex Change in Himachal: आईजीएमसी में आया लिंग परिवर्तन का पहला मामला, आज मिल सकती है मंजूरी

author img

By

Published : Jun 29, 2022, 7:48 AM IST

Sex Change in Himachal

हिमाचल प्रदेश में लिंग बदलने के लिए मंजूरी मांगने का पहला मामला सामने (Sex change operation in Himachal) आया है. यह मंजूरी राज्य का सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी से मांगी गई है और बुधवार को इसके लिए अनुमति भी मिल (case of Sex change in IGMC shimla) सकती है. पढ़ें पूरी खबर..

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लिंग बदलने के लिए मंजूरी मांगने का पहला मामला सामने (Sex change operation in Himachal) आया है. यह मंजूरी राज्य का सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी से मांगी गई है और बुधवार को इसके लिए अनुमति भी मिल (case of Sex change in IGMC shimla) सकती है. राज्य के एक युवक ने इसके लिए आवेदन किया है. इसके लिए कई कानूनी प्रक्रिया और अन्य औपचारिकताएं पूरी करनी होती है. वहीं संबंधित विभागों के विशेषज्ञ डाक्टरों से सलाह के बाद ही अनुमति मिलती है.

देश में अब ये काफी आम हो गया है, लेकिन हिमाचल में इस तरह का यह पहला मामला है. इसके लिए कानूनी तौर पर लिंग बदलवाने वाले व्यक्ति को मंजूरी लेनी होती है. जानकारी के अनुसार हिमाचल के रहने वाले युवा ने इसके लिए आवेदन किया था. इसकी मंजूरी अस्पताल से मिलने के बाद ही राज्य के इस युवक का लिंग परिवर्तन का प्रोसेस शुरू हो सकेगा. हालांकि हिमाचल में ये तकनीक नहीं हैं, न ही राज्य के किसी अन्य अस्पताल में ये किया जाता रहा है. इच्छुक युवक को राज्य से बाहर ही किसी अन्य राज्य में इसे करवाना होगा, लेकिन नियमों के तहत राज्य के अस्पताल से भी इसकी मंजूरी अनिवार्य है.

हिमाचल में इस तरह का पहला मामला: राज्य में ये अपनी तरह का पहला मामला होगा (Sex Change in Himachal) जब किसी ने लिंग परिवर्तन के लिए अनुमति मांगी हो. अस्पताल प्रशासन ने आवेदन की कानूनी छंटनी के साथ अन्य पहलुओं पर भी काम शुरू कर दिया है. सभी प्रक्रिया पूरी होते ही इन्हें प्रमाणपत्र जारी कर दिया जाएगा. आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया उनके पास लिंग परिवर्तन का एक मामला आया है, जिसके लिए अनुमति मांगी गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.