हिमाचल में आज से दोबारा खुले स्कूल, इन नियमों का रखना होगा विशेष ध्यान

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 5:36 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 9:35 AM IST

Schools are reopening in Himachal Pradesh from September 27

सोमवार यानी आज से हिमाचल प्रदेश में कक्षा नौवीं से 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए स्कूल दोबारा खोल दिए गए हैं. प्रदेश के सभी स्कूलों में कोविड गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. राजकीय कन्या विद्यालय लक्कड़ बाजार शिमला के प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में बच्चे मास्क लगाकर और साथ सैनेटाइज करके सीधे अपनी अपनी कक्षा में प्रवेश करें. 2 गज की दूरी बनाए रखें. खाने पीने की वस्तुओं को अन्य विद्यार्थियों के साथ शेयर न करें.

शिमला: कोरोना की वजह से बंद पड़े स्कूल आज यानी 27 सितंबर से दोबारा खोल दिए गए हैं. आज से कक्षा नौवीं से 12वीं तक के बच्चे स्कूल जाएंगे. वहीं, प्रदेश के स्कूलों में बच्चों के लिए जरूरी इतंजाम भी किए गए हैं. रविवार को प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह ने अपनी देखरेख में पूरे स्कूल परिसर और कक्षाओं को सैनिटाइज कराया. अध्यापकों के साथ मिलकर विद्यालय खोलने के लिए एक माइक्रो प्लान को तैयार किया गया. जिससें व्हाट्सएप ग्रुप में विद्यार्थियों जोड़ा गया.

वहीं, विद्यार्थियों को निर्देश दिए गए कि विद्यालय में कोविड नियमों का पालन करें. विद्यालय में मास्क लगाकर और साथ सैनेटाइज करके सीधे अपनी अपनी कक्षा में प्रवेश करें. 2 गज की दूरी बनाए रखें. खाने पीने की वस्तुओं को अन्य विद्यार्थियों के साथ शेयर न करें. अगर कोई विद्यार्थी किसी भी बीमारी से पीड़ित है तो वह विद्यालय में न आए. अपनी कोई भी वस्तु किसी अन्य विद्यार्थी के साथ सांझा न करें.

राजकीय कन्या विद्यालय लक्कड़ बाजार शिमला के प्रधानाचार्य ने बताया कि कक्षा में पढ़ाई के साथ-साथ ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि कल से कक्षा दसवीं और बाहरवीं की नियमित कक्षाएं विद्यालय में शुरू हो रही हैं, जोकि सोमवार, मंगलवार और बुधवार तक चलेंगी. कक्षा नौंवी और ग्यारहवीं की कक्षाएं बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को नियमित रूप से लगेंगी. समय-सारणी पहले ही साझा की जा चुकी है. कक्षाएं समय सारणी के अनुसार ही लगेगी.

ये दिए निर्देश: कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत बच्चों की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु विद्यालय द्वारा एक विस्तृत माइक्रो प्लान तैयार किया गया है. जिससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातों पर आप सभी ध्यान दें.

1. विद्यालय में किसी भी तरह की भीड़-भाड़ न करें.

2. विद्यालय के दरवाजे पर और विद्यालय परिसर में जगह-जगह पर सेनिटाइजर रखा गया है. अतः आप पूरी तरह से अपने हाथ सैनिटाइज करके ही विद्यालय में प्रवेश करें. इसके अतिरिक्त समय-समय पर आप या तो हाथ धोते रहें या सेनिटाइजर से अपने हाथ सेनिटाइज करते रहें.

3. विद्यालय परिसर में एक दूसरे से न तो हाथ मिलाएं और न ही गले मिलें, न ही अपना भोजन या पानी किसी के साथ साझा करें.

4. विद्यालय में हर बच्चा यथासंभव 6 फुट की दूरी एक दूसरे से बनाए रखें एवं एक कक्षा से दूसरी कक्षा में आते जाते समय निश्चित दूरी बनाए रखें. किसी भी तरह की अफरा-तफरी न मचाएं.

5. यदि कोई बच्चा अपने साथ मोबाइल फोन लाता है तो कृपया उसको विद्यालय परिसर में बंद रखें. विद्यालय में मोबाइल फोन लाने की अनुमति केवल मात्र अभिभावकों की सुविधा हेतु दी जा रही है. आगामी निर्देशों तक सब बच्चे अपनी पुरानी स्कूल की वर्दी या ट्रैक सूट में विद्यालय आएं. यदि किसी कारणवश आपके पास पुरानी विद्यालय पोशाक नहीं है तो कुछ दिनों तक सादी फॉर्मल ड्रेस में भी विद्यालय आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- अक्टूबर में 21 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, ब्रांच जाने से पहले देख लें ये सूची

Last Updated :Sep 27, 2021, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.