हिमाचल में 4 दिन मौसम खराब रहने की संभावना, 15 मई से भारी बारिश को लेकर अलर्ट
Updated on: May 10, 2022, 5:20 PM IST

हिमाचल में 4 दिन मौसम खराब रहने की संभावना, 15 मई से भारी बारिश को लेकर अलर्ट
Updated on: May 10, 2022, 5:20 PM IST
हिमाचल प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय कुछ भागों में (Rain and hailstorm in Himachal) चार दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Himachal Pradesh Weather Update) के अनुसार 11 से 14 मई तक मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में हल्की बारिश हो सकती है. ज्यादा अपडेट के लिए पढ़ें पूरी खबर...
शिमला: बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान 'आसानी' का असर (Asani Cyclone) हिमाचल प्रदेश में भी पड़ने लगा है. प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि हुई है और आगामी 4 दिनों तक प्रदेश मध्य और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खराब रहने के संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवार्ती तूफान 'आसानी' की वजह से बारिश और ओलावृष्टि हो रही है और 11 से 14 मई तक मध्य व ऊंचाई वाले कुछ भागों में बारिश की संभावना है.
वहीं, मैदानी व निचले भागों में मौसम साफ रहने की संभावना है, जबकि 15 मई (Rain and hailstorm in Himachal) से फिर से भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार को राजधानी शिमला में आसमान में दिनभर बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलती रहीं. ठंडी हवाओं की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, मौसम विभाग की ओर से कुछ स्थानों पर आज बारिश और (weather prediction himachal) ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है. प्रदेश में मौसम के बदलाव का कारण जहां पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होना है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में चक्रवार्ती तूफान 'आसानी' की वजह से भी प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि (Himachal Pradesh Weather Update) हो रही है. प्रदेश में 11 से 14 मई तक मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, मैदानी (hailstorm in Himachal Pradesh) व निचले भागों में मौसम साफ रहने की संभावना है. प्रदेश में 15 मई से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते अधिकतर हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है.
