हिमाचल में कर्मचारियों और पेंशनरों की ऐश, अक्टूबर में आएगा इतना कैश

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 7:38 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 7:54 PM IST

Himachal Govt Employees and Pensioners

pay scale arrears payment hp: हिमाचल के सरकारी कर्मचारियों को एरियर की रकम का भुगतान नगद किया जाएगा. अक्टूबर माह में वेतन के साथ एरियर का बिल अलग से (arrears payment himachal) बनेगा और यह सीधा कर्मचारियों के खाते हैं जाएगा. यानी एरियर का बिल वेतनमान से अलग बनेगा. वहीं, जिन कर्मचारियों ने वेतन आयोग में 15 फीसदी वेतन वृद्धि का विकल्प लिया है, उनको एरियर नहीं दिया जाएगा. यह 10 फरवरी 2022 को जारी अधिसूचना में भी स्पष्ट किया गया था.

शिमला: हिमाचल के सरकारी कर्मचारियों को एरियर की रकम का भुगतान नगद किया जाएगा. सितंबर माह का जो वेतन अक्टूबर में देय है, उसी के साथ एरियर का भुगतान होगा. पेंशनरों को भी उनका तय लाभ दिया जाएगा. अक्टूबर माह में वेतन के साथ एरियर का बिल अलग से बनेगा और यह सीधा कर्मचारियों के खाते हैं जाएगा. यानी एरियर का बिल वेतनमान से अलग बनेगा.

कर्मचारियों को यह एरियर की पहली किश्त है. एक अनुमान के अनुसार वर्ष 2016 से जनवरी 2022 तक एरियर की रकम 8 से 10 हज़ार करोड़ रुपये बनेगा. अभी सरकार ने पहली किश्त जारी की है. एरियर की यह रकम प्रति कर्मचारी 50 से 60 हजार रुपये है. वहीं, जिन कर्मचारियों ने वेतन आयोग में 15 फीसदी वेतन वृद्धि का विकल्प लिया है, उनको एरियर नहीं दिया जाएगा. यह 10 फरवरी 2022 को जारी अधिसूचना में भी स्पष्ट किया गया था. एरियर का भुगतान करने से पहले कर्मचारियों को दिए गए 21 फीसदी अंतरिम राहत को भी सर्वप्रथम गिना जाएगा. आई आर की रकम एडजस्ट करने के बाद बाकी बचा पैसा एरियर के रूप में दिया जाएगा. वित्त विभाग के अनुसार पहली ही किश्त में सरकार के खजाने पर 1200 करोड़ का बोझ पड़ेगा.

राज्य सरकार द्वारा दिए गए 21 फीसदी (Arrear to Himachal Employees) आईआर यानी अंतरिम राहत को पहले कैलकुलेट किया जाएगा. अंतरिम राहत की राशि एडजेस्ट करने के बाद यदि एरियर बनेगा तो ही उसका भुगतान होगा. वित्त विभाग ने कहा है कि नेशनल पेंशन स्कीम के तहत आने वाले कर्मचारियों के लिए टैक्स डिडक्शन साथ ही कर ली जाए.

वर्ष 2016 से 2021 के बीच में (Himachal Employees arrear notification) विभागों से निगम बोर्डों में गए हैं, उनको लेकर फैसला वही निगम या बोर्ड करेगा, जहां वे वर्तमान में काम कर रहे हैं. इन आदेशों में यह भी साफ है कि यूजीसी पे स्ट्रक्चर के तहत आने वाले कर्मचारियों को भी एरियर का भुगतान होगा. राज्य के डेढ़ लाख पेंशनरों के लिए 20 फ़ीसदी एरियर का भुगतान होगा, लेकिन अधिकतम सीलिंग 50000 रुपए की रहेगी. यह भुगतान भी इसी महीने होगा. एरियर के साथ पेंशनरों को लंबित ग्रैच्युटी भी 20 फ़ीसदी का भुगतान कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि राज्य सरकार के पास एरियर के तौर पर लगभग 10000 करोड़ (arrears payment himachal) की देनदारी है और उसमें से पहली किस्त के तौर पर यह राशि दी जा रही है.

वहीं, ग्रुप डी के कर्मचारियों का यदि कुल (pay scale arrears payment hp) एरियर 60 हजार से कम होगा तो उन्हें यह रकम एक मुश्त ही मिल जाएगी. पेंशनर को 20 फीसदी एरियर दिया जा रहा है. उन्हें भी पहली किश्त में अधिकतम 50 हजार रुपये भुगतान होगा.

ये भी पढे़ं- NDRF के तहत हिमाचल को केंद्र से 200 करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता राशि जारी, CM ने जताया आभार

ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले कर्मचारियों को तोहफा, एरियर की नोटिफिकेशन जारी, देखें नोटिफिकेशन की कॉपी

Last Updated :Sep 17, 2022, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.