खालिस्तानी झंडे लगाने के मामले में एक और व्यक्ति पंजाब से गिरफ्तार, CM जयराम ने कही ये बात

खालिस्तानी झंडे लगाने के मामले में एक और व्यक्ति पंजाब से गिरफ्तार, CM जयराम ने कही ये बात
धर्मशाला में खालिस्तानी झंडे लगाने और दीवार पर स्लोगन (person arrested from Punjab in Khalistani flag case) लिखने वाले दूसरे व्यक्ति को भी पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया है. ये जानकारी खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया पर साझा की है. पढे़ं पूरी खबर...
शिमला: धर्मशाला में खालिस्तानी झंडे लगाने और दीवार पर स्लोगन लिखने वाले दूसरे व्यक्ति को भी पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया है. ये जानकारी खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया पर साझा की है. सीएम जयराम ने कहा कि, 'धर्मशाला में खालिस्तानी झंडे लगाने और दीवार पर स्लोगन लिखने वाले दूसरे व्यक्ति को भी पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया है. देश को बांटने वाली ताकतों के खिलाफ हर हिमाचली एकजुट हैं.' बता दें कि इससे पहले भी एक आरोपी पंजाब से गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में अभी तक दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
-
धर्मशाला में खालीस्तानी झंडे लगाने और दीवार पर स्लोगन लिखने वाले दूसरे व्यक्ति को भी पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) May 13, 2022
देश को बांटने वाली ताकतों के खिलाफ हर हिमाचली एकजुट है।
भारत माता की जय
जय हिंद, जय हिमाचल।
हिमाचल पुलिस की टीम ने धर्मशाला विधानसभा भवन के बाहर (person arrested from Punjab in Khalistani flag case) खालिस्तानी झंडे लगाने और दीवारों पर गुरमुखी में खालिस्तान लिखने के मामले में दूसरे आरोपी को भी पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है. पहले आरोपी को कुछ दिन पहले ही मोरिंडा शुगर मिल रोड से हिरासत में लिया है. उस समय पुलिस ने मौके पर वह स्कूटी भी बरामद की है, जिस पर सवार होकर आरोपी हिमाचल में धर्मशाला विधानसभा तक पहुंचे थे. कुछ दिन पहले हिमाचल पुलिस की एसआइटी की टीम ने इसी मामले में श्री चमकौर साहिब के गांव रुड़की हीरां में भी छापेमारी की थी. जिस परमजीत सिंह उर्फ पम्मा को पुलिस पकड़ने गई थी वो पहले ही रफूचक्कर हो चुका था.
ये है पूरा मामला: तपोवन स्थित हिमाचल विधानसभा भवन (himachal assembly tapovan dharamshala) के बाहर खालिस्तानी झंडे (khalistan flag on himachal assembly gate) लगाने का मामला सामने आया था. रविवार, 8 मई को सुबह होते ही जब स्थानीय लोगों को इस बारे में पता चला तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी. मामले की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया और फिलहाल प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: खालिस्तानी झंडे लगाने का मामला: पंजाब से एक आरोपी गिरफ्तार
