कर्मचारियों पर सरकार की मेहरबानी, राइडर की अधिसूचना जारी

author img

By

Published : Jun 23, 2022, 8:03 PM IST

himachal government issued rider notification

गुरुवार को हिमाचल सरकार ने राइडर संबंधी अधिसूचना जारी कर दी. वित्त विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार 2 साल का नियमित सेवा काल पूरा कर चुके कर्मचारियों को हायर पे स्ट्रक्चर का लाभ मिलेगा. इस अधिसूचना का लाभ जेओए आईटी को भी मिलेगा.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की एक बड़ी मांग राज्य सरकार ने पूरी कर दी है. गुरुवार को सरकार ने राइडर संबंधी अधिसूचना जारी कर दी. वित्त विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार 2 साल का नियमित सेवा काल पूरा कर चुके कर्मचारियों को हायर पे स्ट्रक्चर का लाभ मिलेगा. इस अधिसूचना का लाभ जेओए आईटी को भी मिलेगा.

उल्लेखनीय है कि कर्मचारी लंबे समय से राइडर संबंधी अधिसूचना जारी करने की मांग कर रहे थे. इस पर महासंघ के साथ बैठक में सरकार की सहमति भी बनी थी पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग से फाइल ओके होने के बाद साइन करने के लिए मंगवाई थी. अब सरकार ने राइडर संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है. कर्मचारी संगठनों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. चुनावी साल में कर्मचारियों को साधने के लिए जयराम सरकार ने यह कदम उठाया है.

himachal government issued rider notification
राइडर की अधिसूचना जारी

गौरतलब है कि दो साल के राइडर में फंसे कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के सम्मेलन में ही तीन अप्रैल को घोषणा की थी, लेकिन उसके बाद इस बारे में अभी तक अधिसूचना जारी नहीं हो पाई है. इसमें सबसे बड़ी दिक्कत यह थी कि घोषणा तीन जनवरी, 2022 को पे-रिवीजन रूल्स नोटिफाई होने की तारीख तक रेगुलर हो चुके कर्मचारियों के लिए की गई थी या इस तारीख तक सरकारी विभागों में नियुक्त कर्मचारियों के लिए थी.

इसी इंटरप्रिटेशन को स्पष्ट करने के लिए वित्त विभाग ने दोबारा से फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय भेजी थी और अब जाकर यह निकली है. महासंघ अध्यक्ष का दावा है कि अब तीन जनवरी, 2022 तक कार्यरत कर्मचारियों को राइडर की अवधि के बाद हर ग्रेड-पे का लाभ मिल पाएगा.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में 722 स्कूल ऐसे जो एक कमरे चल रहे हैं, 2 हजार स्कूलों में सिर्फ एक टीचर: सुरजीत ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.