आम आदमी पार्टी का दावा, किन्नौर में हाइड्रो प्रोजेक्टस में स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 4:35 PM IST

AAP Spokesperson Prabhu kant Negi

हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी चुनावों को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रही है. हिमाचल में आम आदमी पार्टी ने दस गारंटियां जनता को दी है. वहीं, किन्नौर में भी अब आम आदमी पार्टी हरकत में आ गई है और जनता को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. आम आदमी पार्टी किन्नौर के प्रवक्ता प्रभु कांत नेगी ने दावा किया है कि अगर जनता आम आदमी पार्टी को एक मौका दे तो हिमाचल में आप की सरकार बनते ही जनता की समस्याओं को खत्म करने का पूरा प्रयास किया जाएगा.

किन्नौर: किन्नौर जिले में भी आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पहली बार हरकत में नजर आई. रिकांगपिओ में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला प्रवक्ता प्रभु कांत नेगी ने (Prabhu kant Negi In Kinnaur) आम आदमी पार्टी द्वारा हिमाचल प्रदेश में दी गई 10 चुनावी गारंटियों को पेश किया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश के सभी 68 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतार रही है और जनता के समर्थन के साथ आम आदमी पार्टी हिमाचल में सरकार बनाएगी.

जनता के हितों को ध्यान में रखेगी AAP: जिला प्रवक्ता ने (AAP Spokesperson Prabhu kant Negi) कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही प्रदेश व जिला किन्नौर को भ्रष्टाचार मुक्त किया जाएगा. आम आदमी पार्टी की सरकार हिमाचल में जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को लाएगी और विकास कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों मे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पर्यटन और बुजुर्गों के विभिन्न मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ने का काम करेगी और जनहित में हर संभव काम करने का प्रयास करेगी.

स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार, समस्याओं का होगा समाधान: वहीं, उन्होंने कहा कि जिले के अंदर जितनी भी जलविद्युत परियोजनाएं हैं उन (Hydro Projects in Kinnaur) परियोजनाओं में स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि किन्नौर जिले के अंदर नौतोड़ व एफआरए जैसी बड़ी समस्याओं को लेकर भी पार्टी के आलाकमान से किन्नौर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बात करेंगे और इन सभी मुद्दों पर भी आम आदमी पार्टी कांग्रेस व भाजपा से जवाब मांगेगी. साथ ही जिले के इन मुख्य मुद्दों पर भी जनता की समस्याओं का समाधान के लिए आम आदमी पार्टी काम करेगी और लोगों की परेशानी का हल निकालने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: कार्यक्रम में सरकारी पैसों का दुरुपयोग कर रही भाजपा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी खाली हाथ लौटीं वापस: नंदलाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.