आरोपी रंकज वर्मा का भाई आया सामने, पढ़ें 9 बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 9:00 PM IST

top ten news of himachal

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. वहीं, एक आरोपी रंकज वर्मा के भाई पंकज भी सामने आए हैं. अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) एक बार फिर से चर्चा में हैं. पढ़ें 9 बजे तक की बड़ी खबरें...

Chandigarh University MMS Case: आरोपी रंकज वर्मा का भाई आया सामने, कही ये बात

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. वहीं, एक आरोपी रंकज वर्मा के भाई पंकज भी सामने आए हैं. उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि मेरा भाई निर्दोष है और हमने शिमला के ढली थाने में पहुंचकर पुलिस को भी मामले से अवगत करवाया था. सुनें क्या कहते हैं आरोपी रंकज वर्मा के भाई...

Chandigarh university viral video case: जांच के लिए हिमाचल लाए जाएंगे तीनों आरोपी

Chandigarh university viral video case: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जैसे-जैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है इसकी पर्त दर पर्त खुलती जा रही हैं. वहीं, ज्यादा जानकारी के लिए आरोपियों को जांच के लिए हिमाचल लाया जा सकता है. पढ़ें पूरा मामला...

राहुल-प्रियंका के पास नहीं है सीनियर नेताओं से मिलने का वक्त, ये बयान देकर बुरी फंस गई प्रतिभा सिंह

अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) एक बार फिर से चर्चा में हैं. दरअसल एक मीडिया हाउस के साथ बातचीत में प्रतिभा सिंह ने बयान दिया कि राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के पास समय का अभाव (Pratibha Singh controversial statement) है. ये आर्टिकल छपते ही हंगामा मच गया. ऐसे में अब पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह ने ट्वीट के माध्यम से संबंधित मीडिया हाउस को बयान वापस लेने के लिए कहा. साथ ही माफी मांगने को भी कहा है.

हिमाचल भाजपा को शांता धूमल का सहारा, नड्डा की मंजूरी के बाद पोस्टरों में दोनों दिग्गजों की वापसी

Himachal Pradesh Assembly Elections: शनिवार को ही हमीरपुर के गांधी चौक से इस एलईडी प्रचार रथ अभियान को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने हरी झंडी दिखाई थी. इस दौरान ही पत्रकारों ने रथ और बैनर तथा पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्रियों धूमल और शांता के फोटो गायब होने को लेकर अध्यक्ष से सवाल किया था. खबरें लगने के बाद जब मामला तूल पकड़ा तो दृष्टि नेताओं के समर्थकों ने भी नाराजगी जाहिर की. पढे़ं पूरा मामला...

तीन पंचायतों में शिक्षकों के 46 पद कई साल से खाली, हिमाचल हाईकोर्ट का शिक्षा सचिव को नोटिस

शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में तीन पंचायतों के स्कूलों में कई साल से शिक्षकों के 46 पद खाली पड़े होने का मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने शिक्षा सचिव को नोटिस जारी (High Court notice to Education Secretary) कर सारी जानकारी मांगी है.

Nude Video Call: हमीरपुर में अश्लील वीडियो को वायरल करने की दी धमकी, 16 लाख रुपये की ठगी

Nude Video Call: व्हाट्सएप के माध्यम से वीडियो कॉल पर आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद हमीरपुर जिले के एक व्यक्ति को ब्लैकमेल कर ठगी को अंजाम दिया गया है. मामले में शिकार व्यक्ति से 16 लाख रुपये की ठगी हुई है. खबर में पढ़ें कि कैसे बचें इन ठगों से और शिकार होने पर सबसे पहले क्या करें...

कांग्रेस हाईकमान पर दिए बयान से घिरीं प्रतिभा सिंह, सुरेश कश्यप ने कहा- कांग्रेस में निराशा

हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap attacks on congress) ने पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह पर जमकर निशाना साधा है. प्रतिभा सिंह द्वारा हाईकमान पर दिए बयान से फटकार मिलने के बाद प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. दिल्ली से फटकार पड़ने पर प्रतिभा सिंह का कहना कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है. उन्होंने कहा कि रामलाल ठाकुर, कौल सिंह ठाकुर और आशा कुमारी की नाराजगी साफ प्रदर्शित करती है कि कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है.

हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की बैठक, आगामी चुनावी रणनीतियों पर चर्चा

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर कांग्रेस सभी मोर्चो विभागों की बैठक कर रणनीति तैयार करने में जुट गई है. मंगलवार कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में अनुसूचित जाति विभाग की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त सभी अनुसूचित जाति के विधायक और नेता बैठक में मौजूद रहे. बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की और ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस के जोड़ने के निर्देश दिए गए.

विपक्ष पर बरसे CM जयराम, बोले- कांग्रेस को पीएम मंडी से देंगे उनकी भारत जोड़ो यात्रा का जवाब

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) लेकर भाजपा की चुनावी गतिविधियां चरम पर पहुंच चुकी है. इसी कड़ी में अपने गृहविधानसभा क्षेत्र सिराज के खारसी पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि दो राज्यों में सिमटी कांग्रेस पार्टी (cm jairam attacks on bharat jodo yatra) देश भर में शोर मचा रही है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी मंंडी की रैली में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का जवाब देंगे.

डॉक्टर, इंजीनियर, वकील और संगठन शिल्पी, आखिर किसे मिलेगी टिकट?

हमीरपुर जिले में 5 विधानसभा क्षेत्र आते हैं और चार विधानसभा क्षेत्रों में लगभग परंपरागत और अनुभवी चेहरे ही मैदान में हैं. भाजपा के लिए टिकट आवंटन कांग्रेस की अपेक्षा अधिक चुनौतीपूर्ण हमीरपुर जिले में होने वाला है और सबसे अधिक चुनौती हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में ही है.

'हिमाचल के किसानों से 30 रुपये की खरीद, दिल्ली में 550 रुपये किलो सेब बेच रही अडानी की कंपनी'

फोरलेन प्रभावितों के खाते में फैक्टर-2 के तहत चार गुणा मुआवजा डाल दें अन्यथा कांग्रेस सरकार में आते ही यह मुआवजा जारी करेगी. यह बात कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में कही. अलका लांबा ने कहा कि हैरानी इस बात की है कि हिमाचल प्रदेश में अडानी की कंपनी 30 से 60 रुपये किलोग्राम के हिसाब से किसानों से सेब खरीद रही है. लेकिन वही सेब दिल्ली में अडानी का स्टीकर लगाकर 550 रुपये किलोग्राम के हिसाब से बेचा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: शिमला के होटल में टूरिस्ट ने की फायरिंग, पुलिस कर रही पूछताछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.