Dhanotu-Baggi Road in Mandi: सड़कों पर उतरी नाचन विधानसभा क्षेत्र के धनोटू-बग्गी सड़क मार्ग की खस्ता हालत की लड़ाई

author img

By

Published : Jun 27, 2022, 3:14 PM IST

Nachan assembly constituency

मंडी के नाचन विधानसभा क्षेत्र के लोग सोमवार को भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड और प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर गए. प्रदर्शन में क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी व लगभग 25 पंचायतों के ग्रामीण शामिल रहे. बता दें कि नाचन विधानसभा क्षेत्र (Nachan Assembly Constituency) में धनोटू-बग्गी मार्ग की खस्ता हालत को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा बीबीएमबी व प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है.

सुंदरनगर/मंडी: जिला मंडी के नाचन विधानसभा क्षेत्र के लोग सोमवार को भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड और प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर गए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा बीबीएमबी नहर के किनारे से गुजरने वाले Dhanotu-Baggi Road पर 2 घंटे तक चक्का जाम कर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी व लगभग 25 पंचायतों के ग्रामीण शामिल रहे.

बता दें कि नाचन विधानसभा क्षेत्र (Nachan Assembly Constituency) में धनोटू-बग्गी मार्ग की खस्ता हालत को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा बीबीएमबी व प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है. वहीं, सोमवार को धनोटू में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष लाल सिंह कौशल के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सरकार और बीबीएमबी प्रशासन सड़कों पर के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम किया.

वीडियो.

इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी (Congress Committee Mandi) उपाध्यक्ष लाल सिंह कौशल ने बीबीएमबी प्रशासन को 2 सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए सड़क मार्ग को ठीक करने मांग की है. लाल सिंह कौशल ने कहा कि अगर जल्द ही सड़क मार्ग को ठीक नहीं किया जाता तो. उनके द्वारा बीबीएमबी चीफ इंजीनियर कार्यालय (BBMB Chief Engineer Office) के बाहर आमरण अनशन किया जाएगा.

ये भी पढे़ं- Weather Update of Himachal : 4 दिन भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, इस दिन होगा मानूसन का आगाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.