पांवटा साहिब में पुलिस बल तैनात, इसलिए की गई तैनाती

पांवटा साहिब में पुलिस बल तैनात, इसलिए की गई तैनाती
देवभूमि हिमाचल में बढ़ती खालिस्तान एक्टिविटी को देखते हुए जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल तैनात किया (Police force deployed in Paonta Sahib)गया है.जानकारी मुताबिक मंगलवार देर रात शहर के सबसे संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया है.
पांवटा साहिब: देवभूमि हिमाचल में बढ़ती खालिस्तान एक्टिविटी को देखते हुए जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल तैनात किया (Police force deployed in Paonta Sahib)गया है.जानकारी मुताबिक मंगलवार देर रात शहर के सबसे संवेदनशील इलाकों एसडीएम कार्यालय, न्यायालय, विश्राम गृह पीडब्ल्यूडी, गर्ल्स स्कूल, गोविंदघाट बैरियर इन सब जगहों पर अलग से पुलिस तैनात की गई, जो दो शिफ्टों में तैनात रहेगी.
बता दें कि पांवटा साहिब भी काफी संवेदनशील इलाका माना जाता है ,क्योंकि यहां पर उत्तराखंड, यूपी, हरियाणा के बॉर्डर लगते हैं. वहीं, खालिस्ता धमकियों और एक्टिविटी को देखते हुए यह एक्स्ट्रा फोर्स तैनात की गई है. बता दें कि धर्मशाला विधानसभा गेट पर खालिस्तानी झंडे लगाए जाने के बाद पुलिस को संवेदनशील जगहों पर तैनात किया गया है. जानकारी के मुताबिक कांगडा़,चंबा और ऊना सहित अन्य जगहों पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें :पंडित सुखराम के राजनीतिक सफर पर एक नजर
