नाहन फाउंडरी के पुराने भवनों को गिराने की मिली परमिशन, खंडहर में हो चुके हैं तबदील

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 3:39 PM IST

Permission granted to demolish the old buildings of Nahan Foundry

नाहन शहर के बीचोंबीच स्थित ऐतिहासिक नाहन फाउंडरी के खंडहर में तब्दील हुए भवनों को गिराने की इजाजत मिल गई है. इन भवनों में कभी नाहन फाउंडरी के कर्मचारी रहा करते थे. मीडिया से बात करते हुए विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि पिछले करीब 3 सालों से लगातार प्रयास किया जा रहा था कि इन खंडहर हुए भवनों को यहां से हटाने की परमिशन मिले, ताकि इन स्थानों का सही इस्तेमाल किया जा सके.

नाहन: आखिरकार नाहन शहर के बीचोंबीच स्थित ऐतिहासिक नाहन फाउंडरी के खंडहर में तब्दील हुए भवनों को गिराने की इजाजत मिल गई है. इन भवनों में कभी नाहन फाउंडरी के कर्मचारी रहा करते थे.

दरअसल विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने मंगलवार को एसडीएम के अलावा लोक निर्माण विभाग व नगर परिषद के कर्मचारी अलावा पार्षदों के साथ उन स्थानों का दौरा किया, जहां यह भवन बने हुए हैं.

मीडिया से बात करते हुए विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि पिछले करीब 3 सालों से लगातार प्रयास किया जा रहा था कि इन खंडहर हुए भवनों को यहां से हटाने की परमिशन मिले, ताकि इन स्थानों का सही इस्तेमाल किया जा सके.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि मौजूदा में पिछले कई सालों से बिना इस्तेमाल के यह खंडहर जहां नशेड़ियों के अड्डे बने हुए हैं, तो वही यहां गंदगी भी फैली रहती है. बिंदल ने कहा कि अब जल्द यहां से इन पुराने खंडहर पड़े भवनों को हटाया जाएगा और योजना अनुसार यहां पर पार्किंग या पार्क का निर्माण किया जा सकता है.

बता दें कि इसके बाद विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन बस स्टैंड का भी दौरा किया. विधायक ने बताया कि यहां तैयार हो रही बहुमंजिला पार्किंग जल्द ही जनता को समर्पित होगी.

ये भी पढे़ं- मनाली में आफत की बारिश! नाले का बढ़ा जलस्तर...लोगों के घरों में घुसा पानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.