पांवटा साहिब में फैक्ट्री से निकलने वाले बदबूदार पानी से लोग परेशान, नहीं हो रही कोई सुनवाई

author img

By

Published : Sep 16, 2021, 4:37 PM IST

People in problem due to smelly water coming out of factory in Paonta Sahib

पांवटा साहिब शहर में मशरूम फैक्ट्री द्वारा गंदा और बदबूदार पानी बाहर टैंक में छोड़ा जा रहा है, जोकि वार्ड नंबर 6 के लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन रहा है. लोगों ने बताया कि रात के अंधेरे में फैक्ट्री वाले पता नहीं कौन सा कैमीकलयुक्त पानी छोड़ देते हैं जिससे स्थानीय निवासी परेशान हो उठते हैं. इस बारे में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत भी दर्ज करवाई गई पर समस्या जस की तस बनी हुई है.

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब शहर में मशरूम फैक्ट्री द्वारा गंदा और बदबूदार पानी बाहर टैंक में छोड़ा जा रहा है, जोकि वार्ड नंबर 6 के लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन रहा है. पॉल्यूशन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई इस मामले में नहीं की गई है. जिसका खामियाजा वार्ड की जनता को भुगतना पड़ रही है.

सूर्य कॉलोनी के लोगों ने बताया कि बदबूदार पानी से जीना दूभर हो गया है. मशरूम फैक्ट्री द्वारा छोड़े जा रहे गंदे और बदबूदार पानी के कारण रात्रि के अंधकार में कॉलोनी में इतनी बदबू होती है कि बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक नाक बंद करके निकलते हैं.

लोगों ने बताया कि रात के अंधेरे में फैक्ट्री वाले पता नहीं कौन सा कैमीकलयुक्त पानी छोड़ देते हैं जिससे स्थानीय निवासी परेशान हो उठते हैं. इस बारे में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत भी दर्ज करवाई गई पर समस्या जस की तस बनी हुई है.

वीडियो.

इस मामले को पांवटा एसडीएम विवेक महाजन के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस मामले में गंभीरता से जांच होगी और पॉल्यूशन विभाग को भी आदेश दे दिए गए हैं. दोषी पाए गए तो इन पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- हैदराबाद रेप: आरोपी राजू की डेडबॉडी रेलवे ट्रैक पर मिली, टैटू से हुई पहचान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.