महंगाई से पार पा लेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: इंदु गोस्वामी

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 4:38 PM IST

BJP Mahila Morcha conference organized in Nahan

BJP Mahila Morcha conference organized in Nahan: नाहन स्थित एसएफडीए हॉल में रविवार को भाजपा महिला मोर्चा का सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद एवं भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री इंदु गोस्वामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. कार्यक्रम के पश्चात मीडिया से बात करते हुए राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने नाहन में आयोजित भाजपा महिला मोर्चा के सम्मेलन में उमड़ी महिलाओं को भीड़ को देखते इस सम्मेलन को अद्भुत सम्मेलन करार दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार बने इस को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन स्थित एसएफडीए हॉल में रविवार को भाजपा महिला मोर्चा का सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद एवं भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री इंदु गोस्वामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि प्रदेश भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

कार्यक्रम में महिलाओं की उमड़ी भीड़ (BJP Mahila Morcha conference organized in Nahan) को देख राज्यसभा सांसद एवं अन्य नेता गदगद नजर आए. इस दौरान राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने जहां प्रदेश में एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का दावा किया तो वहीं, कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.

कार्यक्रम के पश्चात मीडिया से बात करते हुए राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने नाहन में आयोजित भाजपा महिला मोर्चा के सम्मेलन में उमड़ी महिलाओं को भीड़ को देखते इस सम्मेलन को अद्भुत सम्मेलन करार दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार बने इस को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आयोजित हो रहे सम्मेलनों में उमड़ रही भीड़ महिलाओं की भीड़ यह स्पष्ट संदेश दे रही है कि नारी शक्ति इस बार भी भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर प्रदेश में पुनः बीजेपी की सरकार बनाने को तत्पर है.

वीडियो.

कांग्रेस द्वारा प्रदेश में चुनाव के मद्देनजर की गई गारंटियों पर बोलते हुए इंदु गोस्वामी ने कहा कि सत्ता में आने के लिए कांग्रेस के लिए यह एक मंच होता है, जिसमें वह गारंटियां नहीं बल्कि हमेशा ऐलान करती आ रही हैं. कांग्रेस ने 60 सालों तक देश सहित प्रदेश को केवल ऐलान ही तो दिए हैं. उन्होंने नाहन विधानसभा क्षेत्र में हो रहे अभूतपूर्व विकास को लेकर स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल की भी जमकर सराहना की. इसी तरह प्रदेश में भी बीजेपी सरकार ने विकास की नई गाथा लिखी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ऐलान और बीजेपी के काम करने में अंतर है, जिससे प्रदेश की जागरूक जनता भलि भांति परिचित हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा (Indu Goswami on alka lamba) के बढ़ती महंगाई पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि अलका लांबा पहले अपना रिकॉर्ड देख लें कि कैसे कांग्रेस के शासनकाल में सिलेंडर की कीमत 1420 रुपये थी. उनकी सरकार में महंगाई की क्या स्थिति थी. कांग्रेस ने 70 साल में देश को क्या दिया. उन्होंने कहा कि अलका लांबा की भाषण देने से कुछ होने वाला नहीं है, क्योंकि प्रदेश की जनता बहुत जागरूक है.

राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि कोविड काल के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बहुत अच्छे से संभाला है. जबकि आज विदेशों की हालत किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में अलका लांबा यदि खुद नहीं जा सकती तो फिर राहुल गांधी को भेजकर विदेशों में यह पता करवा लें कि वहां महंगाई को लेकर कैसे हालत हैं. उन्होंने कहा कि कोविड काल के बाद अब देश की अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है ओर उन्हें विश्वास है कि आने वाले कुछ महीनों में अब तक अद्भुत कार्य कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में भी महंगाई से पार पा लेंगे. सम्मेलन में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, भाजपा मंडल नाहन के अध्यक्ष प्रताप ठाकुर सहित भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रही.

ये भी पढ़ें- 'बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरियां दे रही जयराम सरकार हिमाचल के युवाओं के साथ कर रही धोखा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.