अनिल शर्मा बोले: थैंक्यू सीएम साहब, पिताजी की सेहत में हो रहा है सुधार

author img

By

Published : May 8, 2022, 4:37 PM IST

Anil Sharma thanked CM Jairam

सदर विधायक अनिल शर्मा ने सीएम जयराम ठाकुर का उनकी मदद करने के लिए धन्यवाद किया (Anil Sharma thanked CM Jairam) है. उन्होंने सीएम का आभार जताते हुए कहा कि उनकी की गई मदद को परिवार हमेशा याद रखेगा. उन्होंने कहा कि पिता का दिल्ली स्थित एम्स में उपचार चल रहा है और उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा (pandit Sukhram suffers brain stroke) है.

मंडी: सदर विधायक अनिल शर्मा ने सीएम जयराम ठाकुर को थैंक्यू कहा है और साथ ही यह भी कहा है कि विपदा के समय जयराम ठाकुर और उनकी सरकार ने जो मदद की (Anil Sharma thanked CM Jairam) है, उसे उनका परिवार कभी नहीं भूला पाएगा. सदर विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि उनके पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम (FORMER UNION MINISTER PANDIT SUKHRAM) को ब्रेन स्ट्रोक के बाद जब दिल्ली ले जाने की बारी आई तो सीएम जयराम ठाकुर ने अपना सरकारी हेलीकॉप्टर बीना किसी संकोच के मुहैया (pandit Sukhram suffers brain stroke) करवाया.

अनिल शर्मा ने CM जयराम को कहा थैंक्यू: अनिल शर्मा ने सीएम का धन्यवाद करते हुए कहा कि सीएम हेलीकॉप्टर को मंडी में छोड़कर खुद सड़क मार्ग से अपने कार्यक्रम में गए ताकि पंडित सुखराम को जल्द से जल्द दिल्ली पहुंचाया जा सके. वहीं दिल्ली में भी सरकार ने पहले से ही सारे इंतजाम करके रखे हुए थे. एयरपोर्ट पर एम्बुलेंस के साथ डॉक्टरों की टीम मौजूद थी. एम्स में भी भर्ती होते ही बेहतर उपचार मिला. अनिल शर्मा ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर के साथ मुख्य सचिव राम सुभग सिंह और अन्य अधिकारियों ने भी इस मामले में उनके परिवार की पूरी मदद की है जिसे वे कभी नहीं भुला पाएंगे.

स्वास्थ्य में लगातार हो रहा है सुधार: अनिल शर्मा ने बताया कि उनके पिता का दिल्ली स्थित एम्स में उपचार चल रहा है और उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. अभी पंडित सुखराम को आईसीयू में रखा गया है लेकिन वहां पर वो बीना किसी लाइफ स्पोर्ट के रह रहे हैं जोकि हमारे पूरे परिवार के लिए सुखद बात है. उनका ऑक्सीजन लेवल और अन्य शारीरिक क्रियाएं पूरी तरह से सामान्य हैं.

डॉक्टरों ने बताया है कि ब्रेन स्ट्रोक के कारण जो नुकसान होना था वो ही हुआ है जबकि उसके बाद कोई और नुकसान नहीं हुआ है. इस अवस्था में किसी भी प्रकार का ऑपरेशन तो संभव नहीं, लेकिन डॉक्टर ने दवाइयों के माध्यम से बेहतर उपचार की बात कही है. पंडित के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. डॉक्टर भी इस बात को मान रहे हैं कि 95 वर्ष की उम्र में भी पंडित सुखराम की विल पावर बहुत ज्यादा मजबूत है.

ये भी पढ़ें: पंडित सुखराम का दिल्ली में होगा इलाज: सीएम जयराम ने जाना हाल, अपने हेलीकॉप्टर से भेजा दिल्ली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.