पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: कौल सिंह बोले, सरकार की नाकामी का नतीजा

author img

By

Published : May 7, 2022, 7:21 PM IST

Kaul Singh Thakur

हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले पर कांग्रेस व आम आदमी पार्टी प्रदेश सरकार पर (HP police recruitment paper leak case) लगातार हमलावर है. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने भी पेपर लीक मामले पर सीएम जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने पंडित सुखराम के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है.

मंडी: हिमाचल प्रदेश में बार-बार पेपर लीक होना प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार की अनुभवहीनता, अयोग्यता व अक्षमता का परिणाम है. यह तंज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने प्रदेश की जयराम सरकार पर कसा है. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में पुलिस (HP police recruitment paper leak case) के रिक्त पदों पर आयोजित भर्ती के पेपर लीक हो जाना सरकार की नाकामी का नतीजा है. जिससे प्रदेश के उन हजारों बेरोजगार युवाओं को बहुत बड़ा झटका लगा है, जिन्होंने अपनी मेहनत से पेपर पास कर काउंसलिंग में हिस्सा लिया.

शनिवार को मंडी से जारी वीडियो बयान में उन्होंने इस (Kaul Singh Thakur statement on paper leak case) मामले की जांच सीबीआई या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाने की मांग उठाई. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि जेओए के पेपर को रद्द करने में सीएम जयराम ठाकुर विलंब क्यों कर रहे हैं, जबकि उसमें भी कई लोगों की गिरफ्तारियां हुई है. वहीं, कौल सिंह ठाकुर ने कहा (HP police recruitment paper leak case) कि जयराम सरकार के सत्ता में आते ही प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई व भ्रष्टाचार चरम सीमा पर बढ़ा है. कौल सिंह ठाकुर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में सभी विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं और केवल भ्रष्टाचार का ही बोलबाला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चार्जशीट कमेटी बनाई है और कांग्रेस के सत्ता में आते ही जयराम सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार को उजागर किया जाएगा.

चंबा: हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस संगठन (Himachal Pradesh Youth Congress Organization) महासचिव सुरजीत भरमौरी ने जयराम सरकार को पेपर लीक सरकार करार दिया. उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में पहले पटवारी, फिर जेओए आईटी और अब पुलिस भर्ती का पेपर लीक हो गया. ये सरेआम प्रदेश के नौजवान युवाओं के साथ धोखा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल हर घोटाले में मात्र एसआईटी गठित करती है, लेकिन उसका रिजल्ट कोई नहीं आता. उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोगों ने केंद्रीय विश्वविद्यालय व हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में चोर दरवाजे से बिना पात्रता के हजारों लोगों को भर्ती किया है. उन्होंने मांग की है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय व हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में चोर दरवाजे से हुई भर्तियों की जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: आरोपियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.