सीएम जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र में फंस गए पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, जानें पूरा माजरा

author img

By

Published : May 12, 2022, 7:47 AM IST

Prem Kumar Dhumal trapped in Siraj assembly constituency

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी (CM Jairam Thakur home district Mandi) के सिराज विधानसभा क्षेत्र (Seraj Assembly Constituency) में आकर फंस गए. प्रेम कुमार धूमल सिराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कल्हणी के डागियाल गांव में एपने निजी सहायक भेष राज उर्फ राजू की शादी में आए थे. लेकिन भारी बारिश के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त होने के चलते प्रेम कुमार धूमल के अपने निजी सहायक के घर ही रात गुजारनी पड़ी.

मंडी: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल (Former Himachal CM Prem Kumar Dhumal ) बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी (CM Jairam Thakur home district Mandi) के सिराज विधानसभा क्षेत्र (Seraj Assembly Constituency) में आकर फंस गए. भारी बारिश के कारण सड़क मार्ग बाधित हो गई ऐसे में न चाहते हुए भी प्रो. धूमल को सिराज में रात गुजारनी ( Dhumal trapped in Seraj assembly constituency ) पड़ी.

दरअसल प्रेम कुमार धूमल सिराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कल्हणी के डागियाल गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे. यह शादी उनके पास काम करने वाले उनके एक निजी सहायक भेष राज उर्फ राजू की थी. जो धूमल के पास करीब 12 वर्षों से काम कर रहा है. अपने निजी सहायक की शादी में शामिल होने पूर्व मुख्यमंत्री धूमल यहां आ तो गए, लेकिन जब वापस जाने लगे तो भारी बारिश ने उनका रास्ता रोक दिया.

heavy rain mandi
भारी बारिश के कारण सिराज में मार्ग क्षतिग्रस्त.

मुख्य सड़क मार्ग से राजू के घर तक जो लिंक रोड बना है वो भारी बारिश के कारण जगह-जगह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हालत ऐसी हो गई कि पैदल जा पाना भी संभव नहीं था और पैदल भी कम से कम 6 किलोमीटर दूर जाकर मुख्य सड़क तक पहुंचना पड़ता. जैसे ही प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से मशीनरी को मौके पर भेजकर सड़क बहाली की कोशिश की गई, लेकिन कई जगहों पर सड़क टूटने के कारण रात में उसे बहाल कर पाना संभव नहीं था. ऐसे में प्रेम कुमार धूमल को वापस अपने सहायक के घर जाकर रुकना पड़ा. सुबह भी सड़क बहाल नहीं होने के कारण धूमल को पैदल चलकर मुख्य सड़क तक पहुंचना पड़ेगा.

उधर, एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने सारे घटनाक्रम की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि प्रेम कुमार धूमल सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण वहां फंसे हैं, लेकिन वे शादी समारोह वाले घर पर पूरी तरह से सुरक्षित हैं. उनके साथ पुलिस टीम मौजूद है और सुबह उन्हें मुख्य सड़क तक लाया जाएगा. पहाड़ी से बार-बार पत्थर (heavy rain in mandi district) गिर रहे थे, जिस कारण उन्हें अभी वहां से बाहर न आने को कहा गया है. वहीं, सूत्रों की मानें तो प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी दूरभाष के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से बातचीत की है.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम का बड़ा बयान: पंजाब में सत्ता परिवर्तन के बाद बढ़ा अराजक तत्वों का हौसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.