करसोग में डाक सहायक के खिलाफ 420 का मामला दर्ज, इतने रुपये का किया गबन

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 10:03 PM IST

पुलिस थाना करसोग

करसोग थाने में डाक सहायक यशपाल के खिलाफ गबन करने की शिकायत डाक विभाग के अधिकारियों ने की. उसके बाद पुलिस ने डाक सहायक के खिलाफ धारा 420 में मामला दर्ज किया.

करसोग: उपडाकघर में वर्ष 2016 से 2019 तक कार्यरत रहे डाक सहायक यशपाल के खिलाफ विभाग के अधिकारियों ने थाने में गबन की शिकायत कर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने डाक सहायक के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक डाक सहायक उप डाकघर में एमपीसीएम काउंटर पर पंजीकृत पत्र, धनादेश जारी करना, डाक जीवन बीमा, डाक जीवन बीमा की राशि का कार्य करता था.

इस दौरान 2017-2018 का रिकॉर्ड चेक करने पर पाया गया कि डाक सहायक ने 2018 में करीब 10 खातों में जमा की गई राशि को कंप्यूटरीकृत तो किया, लेकिन इसे सहकारी हिसाब में नहीं लिया. जिसके तहत करीब 45, 826 रुपये का गबन पाया गया.

इस पर डाक विभाग ने पुलिस थाने में डाक सहायक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. एसडीपीओ गीतांजली ठाकुर ने बताया कि डाक विभाग के सहायक अधीक्षक मंडी ने उप डाकघर करसोग में 2016 से 2019 के मध्य में कार्यरत डाक सहायक के खिलाफ गबन का मामले दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :जयराम सरकार ने 24 घंटों में रोका अफसरों का महंगाई भत्ता, जानिए क्या है कारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.