SDM काजा ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण, बच्चों से पूछे कई सवाल

author img

By

Published : Aug 6, 2021, 5:40 PM IST

SDM Kaza inspects school

कोरोना संकट काल में प्रदेश में 10 से 12वीं तक के छात्रों के लिए एक बार फिर से स्कूल खोल दिए गए हैं. वहीं, विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई कैसी चल रही है इसका जायजा लेने किए लिए एसडीएम काजा महेंद्र प्रताप सिंह ने काजा उपमंडल के दो स्कूलों का औचक निरीक्षण किया.

लाहौल स्पीति: प्रदेश में 10वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए विद्यालय खोल दिए गए हैं. स्कूल खुलने का बाद बच्चों की पढ़ाई कैसी चल रही और विद्यालयों में क्या-क्या इंतजाम किए गए हैं इसका जायजा एसडीएम काजा ने लिया. एसडीएम काजा महेंद्र प्रताप सिंह (SDM Kaza mahendra pratap singh ) ने शुक्रवार ने काजा उपमण्डल के दो स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. सुबह 11 बजे के करीब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हंसा में पहुंचे.

इस दौरान सभी शिक्षक स्कूल में मौजूद पाए गए, जबकि एक ही छात्रा स्कूल में मौजूद थी. जानकारी के अनुसार पिछले कुछ वर्षों से इस स्कूल में कम ही बच्चे हैं. ऐसे में एसडीएम ने शिक्षकों को कहा कि जल्द ही उनकी सेवाएं उन स्कूलों में ली जाएंगी जहां पर विद्यार्थियों की संख्या अधिक है. इसके बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रंगरिक में भी निरीक्षण किया. इस दौरान बच्चों से सवाल पूछे. 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों से गणतंत्रता दिवस (republic day) और स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के बारे में पूछा गया, लेकिन कोई भी विद्यार्थी जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद संबंधित शिक्षक को आदेश दिए गए कि बच्चों की शिक्षा पर और ध्यान दें.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी तरह स्कूलों में निरीक्षण करते रहेंगे और छात्रों से फीडबैक लेते रहेंगे. अगर शिक्षण प्रणाली में शिक्षकों ने कोई कोताही बरती तो करवाई अमल में लाई जाएगी. इसके बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रंगरिक (Government Senior Secondary School Rangrik) के निर्माणधीन हॉस्टल का निरीक्षण (Inspection of hostel under construction) भी किया. इसके साथ ही एसडीएम ने जेई को निर्देश दिया कि लंबित कार्यों को तुरंत पूरा किया जाए. इसके अलावा स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए कि गुरुकुल की रिपेयर को लेकर आवेदन करें.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में विशेष बच्चे तैयार कर रहे 'राखी', जनमानस के लिए बनी मुख्य आकर्षण का केंद्र

ये भी पढ़ें: बड़ा ऐलान: हॉकी खिलाड़ी वरुण कुमार को एक करोड़ का इनाम देगी हिमाचल सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.