बाक्सिंग खिलाड़ी सक्षम का कुल्लू में स्वागत, हरियाणा के सन्नी को हराकर जीता स्वर्ण पदक

author img

By

Published : May 12, 2022, 5:33 PM IST

Saksham of kullu

जिला कुल्लू के सक्षम (Saksham of kullu) ने बेंगलुरु में आयोजित हुई खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2021 (Khelo India University Games 2021) बाक्सिंग प्रतियोगिता (boxing competition in Bengaluru) में स्वर्ण पदक हासिल कर जिले के साथ पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है. सक्षम का आज वीरवार को कुल्लू वापस आने पर स्वागत किया गया.

कुल्लू: बेंगलुरु में आयोजित हुई खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2021 (Khelo India University Games 2021) बाक्सिंग प्रतियोगिता (boxing competition in Bengaluru) में स्वर्ण पदक विजेता सक्षम का वीरवार को कुल्लू में जिला बाक्सिंग संघ, युवा सेवाएं एंव खेल विभाग, कारसेवा दल व फिट हिमाचल संस्था की ओर से स्वागत किया (Saksham of kullu) गया. सक्षम ने 86 किलो वर्ग भार के फाइनल मुकाबले में रोहतक के सन्नी को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया है.

बेंगलुरु में 3 मई को संपन्न हुई बाक्सिंग प्रतियोगिता में देश के 13 खिलाड़ियों का चयन जून माह में आयोजित होने वाली वर्ल्ड यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए हुआ है और यहां से पांच खिलाड़ियों का चयन ओलंपिक के लिए होगा. उन्होंने बताया कि उनके कोच रोशन द्वारा उन्हें कड़ी मेहनत करवाई गई तभी आज वह वर्ल्ड यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं. वहीं जिला बाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने बताया कि सक्षम की इस सफलता पर जिलाभर में खुशी का माहौल है.

शिमला यूनिवर्सिटी के लिए सक्षम ने दूसरी बार यह सफलता हासिल कर प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया है. उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि सक्षम की कोचिंग के लिए मदद की जाए ताकि यह खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सके. इस मौके पर जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग अधिकारी दीप्ति, कारसेवादल के अध्यक्ष मनदीप सिंह डांग व फिट हिमाचल संस्था के अध्यक्ष आदित्य भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: योगी कैबिनेट का फैसलाः पदक विजेता खिलाड़ी बनेंगे राजपत्रित अधिकारी और अजय मिश्रा होंगे प्रदेश सरकार के महाधिवक्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.