लाहौल में पार्किंग की समस्या, पर्यटकों को हो रही परेशानी

author img

By

Published : Jun 16, 2022, 8:10 PM IST

parking problem in lahaul Spiti

मनाली की अटल टनल सहित स्पीती में ढंखर, ताबो, किह और लाहौल में त्रिलोकनाथ, उदयपुर, करदंग, शशुर, तुपचील्लिंग, सरखंग, तैलिंग, तायूल, गेमुर गोंपा और स्नो प्वाइंट शिंकुंला, बारालाचा दर्रे में रोज सैंकड़ों सैलानी पहुंच रहे हैं. ऐसे में पार्किंग व शौचालय के लिए पर्यटक आपस में ही उलझने पर उतारू हो रहे हैं. वहीं, ढंखर में भी वीरवार को पार्किंग को लेकर (parking problem in lahaul) एक पर्यटक की एक गाड़ी भी सड़क से नीचे गिरने से बाल-बाल बच गई. यहां पर पार्किंग के लिए उचित जगह न होने के कारण पर्यटक खतरनाक जगह पर भी अपने वाहनों को पार्क कर रहे हैं. जिससे हादसे होने का भी खतरा बन रहा है.

लाहौल स्पीति/कुल्लू: देश के विभिन्न मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने के कारण सैलानियों ने लाहौल-स्पीति का रुख कर लिया है और अटल टनल रोहतांग खुलने से अब पर्यटकों के लिए लाहौल स्पिति पहुंचना सुगम हो गया है. ऐसे में हर रोज घाटी में पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन अभी भी घाटी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. पार्किंग व शौचालय के अभाव के कारण भी सैलानियों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं.

मनाली की अटल टनल सहित स्पीती में ढंखर, ताबो, किह और लाहौल में त्रिलोकनाथ, उदयपुर, करदंग, शशुर, तुपचील्लिंग, सरखंग, तैलिंग, तायूल, गेमुर गोंपा और स्नो प्वाइंट शिंकुंला, बारालाचा दर्रे में रोज सैंकड़ों सैलानी पहुंच रहे हैं. ऐसे में पार्किंग व शौचालय के लिए पर्यटक आपस में ही उलझने पर उतारू हो रहे हैं.

parking problem in lahaul Spiti
लाहौल में पार्किंग की समस्या

वहीं, ढंखर में भी वीरवार को पार्किंग को लेकर (parking problem in lahaul) एक पर्यटक की एक गाड़ी भी सड़क से नीचे गिरने से बाल-बाल बच गई. यहां पर पार्किंग के लिए उचित जगह न होने के कारण पर्यटक खतरनाक जगह पर भी अपने वाहनों को पार्क कर रहे हैं. जिससे हादसे होने का भी खतरा बन रहा है. घाटी के पर्यटन कारोबारियों ने प्रशासन से की मांग रखी है कि सरकार व प्रशासन जल्द पर्यटक स्थलों में शौचालय व पार्किंग का निर्माण करें, ताकि इस समस्या से जल्द निकला जा सके.

तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने बताया कि (parking problem in lahaul Spiti) पर्यटन विभाग (Tourism Department Lahaul Spiti) के माध्यम से पर्यटन स्थलों पर पार्किंग स्थलों का निर्माण किया जा रहा है. वहीं, अस्थाई तौर पर भी शौचालय का निर्माण किया जा रहा है. नए पार्किंग स्थलों के लिए और भी जगहों को चिन्हित किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.