आम आदमी पार्टी ने लाहौल स्पीति से सुदर्शन जसपा पर जताया भरोसा, एशिया की दूसरी सबसे बड़ी सोसायटी के हैं अध्यक्ष

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 3:30 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 5:20 PM IST

Lahaul Spiti Aam Aadmi Party candidate Sudarshan Jasp

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) से पहले आम आदमी पार्टी ने एशिया की दूसरी सबसे बड़ी सोसायटी के अध्यक्ष सुदर्शन जसपा पर भरोसा करके चुनावी जंग में सबसे बड़ा दांव खेल दिया है. आप ने लाहौल स्पीति से सुदर्शन जसपा को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार (lahaul spiti aam aadmi party candidate) बनाया है. हालांकि वर्तमान में अभी तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा यहां से विधायक हैं. अब देखना ये होगा कि लाहौल स्पीति में जीत किस पार्टी की होती है.

लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर जहां राजनीतिक दल अपनी आगामी तैयारियों में जुटे हुए हैं. स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष भी कई नेता अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के 4 विधानसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जिसके चलते लाहौल स्पीति विधानसभा सीट (Lahaul Spiti assembly seat) से आम आदमी पार्टी ने अधिवक्ता सुदर्शन पर अपना भरोसा (lahaul spiti aam aadmi party candidate) जताया है और विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है.

लाहौल स्पीति से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार सुदर्शन जसपा: सुदर्शन जसपा (aam aadmi party candidate sudarshan jaspa) एशिया की सबसे बड़ी दूसरी सोसायटी लाहौल पोटेटो सोसायटी के अध्यक्ष हैं. इससे पहले भी जिला परिषद सदस्य के रूप में काम कर चुके हैं और अब सोसायटी के माध्यम से आलू उत्पादक किसानों की समस्याओं के समाधान में भी लगातार काम कर रहे हैं. साल 2017 में सुदर्शन जसपा ने लाहौल पोटेटो सोसायटी के कार्यों से संतुष्ट होकर अपना विरोध दर्ज करवाया था और उसके बाद सोसाइटी के चुनावों में उन्हें अध्यक्ष बनाया गया था. उसके बाद से ही वह लगातार आलू उत्पादक किसानों की सोसायटी के माध्यम से मदद करने में लगे हुए थे. इसी बीच दिल्ली में उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी और अब आम आदमी पार्टी की नीतियों का प्रचार कर रहे हैं.

Sudarshan Jaspa with Arvind Kejriwal
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ सुदर्शन जसपा. (फाइल फोटो)

सुदर्शन जसपा अधिवक्ता होने के साथ-साथ जिला परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं और एलपीएस का अध्यक्ष बनने के बाद उनका किसानों से संपर्क बढ़ा है. सुदर्शन जसपा ने बताया कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और हिमाचल प्रभारी सत्येंद्र जैन की उपस्थिति में दिल्ली में आप की सदस्यता ली थी. उन्‍होंने कहा कि लाहौल-स्पीति में भी आम आदमी अपनी पकड़ बनाने में जुटी हुई है.

लाहौल पोटेटो सोसायटी के अध्यक्ष हैं सुदर्शन जसपा: सुदर्शन जसपा युवा होने के साथ-साथ लाहौल स्पीति में राजनीति के क्षेत्र में भी काफी सक्रिय है. लाहौल पोटेटो सोसायटी का अध्यक्ष बनने के बाद उनका गांव-गांव में संपर्क बढ़ है. इस समय सोसायटी में 2300 सदस्य हैं और सुदर्शन जसपा साल 2019 में सोसायटी के अध्यक्ष बने हैं. ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी को इसका सीधा फायदा मिल सकता है. वहीं, जिला परिषद के अपने कार्यकाल में भी सुदर्शन जसपा काफी सक्रिय रहे और लाहुल घाटी में उनकी एक अलग पहचान भी है.

लाहौल पोटेटो सोसायटी से जुड़े हैं 2300 किसान: गौर रहे कि लाहौल पोटेटो सोसायटी का गठन (Lahaul Spiti Potato Society) साल 1996 में किया गया था जो आज एशिया की सबसे बड़ी दूसरी सोसायटी है. इस सोसायटी से लाहौल घाटी के करीब 2300 किसान जुड़े हुए हैं. लाहौल पोटेटो सोसायटी घाटी के आलू उत्पादक किसानों के लिए काम कर रही है. आलू उत्पादक किसानों को बेहतर किस्म का आलू बीज उपलब्ध करवाया जाता है और फसल भी किसानों से ली जाती है. आलू की फसल को कंपनियों को बेहतर दामों पर बेचा जाता है, ताकि किसानों को फसल के उचित दाम मिल सके. इसके अलावा किसानों के लिए प्रशिक्षण शिविरों का भी आयोजन किया जाता है.

तांदी में हौल पोटेटो सोसायटी का पेट्रोल पंप: एलपीएस के पास करोड़ों का टर्नओवर है. जिसके तहत लाहौल के तांदी में सोसायटी का पेट्रोल पंप चल रहा है. इसके अलावा कुल्लू और लाहौल में दर्जनों राशन की दुकानें, आलू बीज का कारोबार, मनाली में तीन सितारा होटल, एक गेस्ट हाउस, रायसन में फैक्ट्री समेत ट्रक और गाड़ियां हैं. सोसायटी के द्वारा लाहौल घाटी के किसानों को आलू का उत्तम किस्म का बीज उपलब्ध करवाया जाता है और किसानों के आलू की खरीदारी कर उसे बाहरी राज्यों में बेचा जाता है. ताकि किसानों को अपनी आलू की फसल का उचित दाम मिल सके.

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की पहली सूची, फतेहपुर से चुनाव लड़ेंगे राजन सुशांत

Last Updated :Sep 20, 2022, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.