ऋषभ कालिया पर गोपाल कृष्ण महंत का पलटवार, बोले: आरोप लगाने से पहले तथ्यों की जांच करे पूर्व अध्यक्ष

author img

By

Published : May 12, 2022, 4:57 PM IST

GOPAL KRISHNA MAHANT ATTACK RISHABH KALIA

नगर परिषद कुल्लू (KULLU MUNICIPAL COUNCIL) पर पूर्व अध्यक्ष ऋषभ कालिया द्वारा लगाए गए आरोपों पर वर्तमान अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने पलटवार किया (GOPAL KRISHNA MAHANT ATTACK RISHABH KALIA) है. उन्होंने ऋषभ कालिया को नसीहत देते हुए कहा कि जिनके घर खुद के शीशे के होते हैं वह दूसरों के घरों में पत्थर नहीं मारते. पढ़ें पूरी खबर...

कुल्लू: नगर परिषद कुल्लू (KULLU MUNICIPAL COUNCIL) पर पूर्व अध्यक्ष ऋषभ कालिया द्वारा लगाए गए आरोपों पर वर्तमान अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने पलटवार किया (GOPAL KRISHNA MAHANT ATTACK RISHABH KALIA) है. उन्होंने पूर्व अध्यक्ष को करारा जवाब देते हुए कहा कि जो शौचालयों को गायब करने के ऋषभ कालिया ने बात कही है. उसका पूरा रिकॉर्ड नगर परिषद कुल्लू के पास है और वे कभी भी आकर इसे चेक कर सकते हैं. ऐसे में बिना तथ्यों के वह इस तरह के आरोपों को लगाना बंद करें. उन्होंने ऋषभ कालिया को नसीहत देते हुए कहा कि जिनके घर खुद के शीशे के होते हैं वह दूसरों के घरों में पत्थर नहीं मारते.

गोपाल कृष्ण ने कहा कि जब ऋषभ कालिया प्रधान थे तो लोगों के लिए अपने घर का गेट बंद करके रखते थे, जबकि हमारे घर के दरवाजे सबके लिए हमेशा खुले हैं. उन्होंने ऋषभ कालिया से पूछा है कि चुनाव से पहले तो बोल रहे थे कि मैं चुनाव लड़ूंगा और उन्हे हराऊंगा लेकिन फिर वह क्यों चुनावी मैदान से भागे, उन्हें कौन सा डर हो गया था कि चुनावी मैदान से ही भागना पड़ा. उन्होंने कहा कि जो भी आरोप लगाए गए हैं वह निराधार हैं. उन्होंने कहा कि खोरी रोपा में 18 लाख की लागत से सुंदर पार्क बनाया जा रहा है और यह वहां के स्थानीय लोगों की मांग थी.

ऋषभ कालिया पर गोपाल कृष्ण महंत का पलटवार, कहा आरोप लगाने से पहले तथ्यों की जांच करे पूर्व अध्यक्ष

नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष (KULLU MUNICIPAL COUNCIL PRESIDENT GOPAL KRISHNA) ने कहा कि यदि उन पर कोई भी भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगें. उन्होंने कहा कि ऋषभ कालिया भाजपा की लड़ाई लड़ रहे हैं और चुनाव लड़ना चाहते हैं जिस कारण वे इस तरह की अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नगर परिषद कुल्लू में अथाह विकास कार्य हो रहे हैं और पूर्व में तो नप के पास कर्मचारियों को तनख्वाह देने तक की धनराशि नहीं होती थी, जो उनके कार्यकाल में खत्म हो गई है.
ये भी पढ़ें: नगर परिषद में गुम हुए शौचालय की हो जांच, पूर्व नप अध्यक्ष ऋषभ कालिया ने लगाए आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.