नगर परिषद में गुम हुए शौचालय की हो जांच, पूर्व नप अध्यक्ष ऋषभ कालिया ने लगाए आरोप

author img

By

Published : May 11, 2022, 4:19 PM IST

RISHABH KALIA ATTACK GOPAL KRISHNA MAHANT

कुल्लू नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष ऋषभ कालिया ने पत्रकार वार्ता के दौरान वर्तमान नगर परिषद कुल्लू (RISHABH KALIA PRESS CONFERENCE IN KULLU) पर शौचालय के गायब करने का आरोप (RISHABH KALIA ATTACK GOPAL KRISHNA MAHANT) लगाया है. पढ़ें पूरी खबर...

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर, लोअर ढालपुर व फील्ड हॉस्टल के समीप 3 शौचालय जो पूर्व में यहां पर बनाए गए थे, वह आज कहां पर है इसकी प्रदेश सरकार को जांच करनी चाहिए. कुल्लू नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष ऋषभ कालिया ने पत्रकार वार्ता के दौरान वर्तमान नगर परिषद कुल्लू (RISHABH KALIA PRESS CONFERENCE IN KULLU) पर शौचालय के गायब करने का आरोप (RISHABH KALIA ATTACK GOPAL KRISHNA MAHANT) लगाया है. अध्यक्ष ऋषभ कालिया ने कहा कि वर्तमान अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत जहां नगर परिषद में शौचालय के निर्माण की बात करते हैं वह सब झूठ है.

जबकि पूर्व में जो यहां पर शौचालयों का निर्माण किया गया था. उनमें भी 3 शौचालय आज गायब हो गए हैं और यह सब अपने चहेतों को फायदा देने के लिए अध्यक्ष के द्वारा गायब करवाए गए (Municipal Council Kullu) हैं. वर्तमान अध्यक्ष गोपाल कृष्ण पर निशाना साधते हुए पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने कई संस्थाओं के साथ मिलकर शहर में शौचालयों का निर्माण करवाया, लेकिन आज उन शौचालयों के भी हालत खराब हैं. वर्तमान नगर परिषद उन शौचालयों का रखरखाव नहीं कर पा रही है जिससे लोगों को भी काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

वर्तमान अध्यक्ष कुल्लू शहर में लोगों को सुविधा देने की बात करते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि वह सिर्फ अपनों को ही फायदा दे रहे हैं और आम जनता को इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा (KULLU MUNICIPAL COUNCIL FORMER PRESIDENT) है. उन्होंने सरकार से मांग रखी कि सरकार गायब हुए शौचालयों की जांच करे, तो इसमें एक बड़ा घोटाला सामने आएगा और सरकार को घोटाला करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: डॉक्टरों की कमी: कांग्रेस का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, कुल्लू-भुंतर बाजार भी रहा बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.