दिल्ली लेह बस सेवा फिर से बहाल, 17 यात्रियों ने किया सफर

author img

By

Published : May 15, 2022, 10:37 AM IST

delhi leh bus service started

देश के सबसे ऊंचे सड़क मार्ग दिल्ली लेह में अब एचआरटीसी की बस भी दौड़ना शुरू हो गई (delhi leh bus service started) है. यह बस रविवार को केलांग से दिल्ली के लिए रवाना कर दी गई है. पढ़ें पूरी खबर...

कुल्लू: देश के सबसे ऊंचे सड़क मार्ग दिल्ली लेह में अब एचआरटीसी की बस भी दौड़ना शुरू हो गई (delhi leh bus service started) है. यह बस रविवार को केलांग से दिल्ली के लिए रवाना कर दी गई है. ऐसे में अब पर्यटक इस सड़क मार्ग का भी रोमांच ले सकेंगे. निगम के द्वारा यह बस सेवा शुरू कर दी गई है और सर्दियों के दौरान बर्फ पड़ने पर ही इस बस सेवा को बंद किया जाएगा.

केलांग उपमंडल अधिकारी प्रिया नागटा ने रविवार तड़के सुबह पांच बजे दिल्ली लेह बस सेवा (delhi leh bus) को हरी झंडी दिखाकर लेह के लिए रवाना किया. पहले दिन 17 यात्रियों ने बस का सफर शुरू (17 passengers traveled first day) किया. यह बस सेवा आठ महीने बाद बहाल हुई है. पिछले साल एक जुलाई को बस सेवा बहाल हुई थी और 15 सितंबर को स्थगित कर दी गई थी. इस साल यह लगभग डेढ़ माह पहले ही बहाल हो गई है.

delhi leh bus service started
दिल्ली लेह बस सेवा शुरू

केलांग से लेह की दूरी 365 किलोमीटर, जबकि लेह से दिल्ली की दूरी 1,026 किलोमीटर है. इसके लिए यात्रियों से किराया 1,740 रुपये लिया जाएगा. लेह से दिल्ली के लिए बस तड़के तीन बजे चलेगी. एचआरटीसी केलांग के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने बताया कि निगम द्वारा यह बस सेवा अब यात्रियों के लिए शुरू कर दी गई है. यात्री इस बस में सफर कर रोमांचक सफर का मजा ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें: पांवटा से किल्लौड़ के लिए एचआरटीसी बस सेवा शुरू, ऊर्जा मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.