कुल्लू में रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 1:58 PM IST

रक्तदान शिविर का आयोजन

25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है. इस मौके पर जिला कुल्लू में बीजेपी की ओर कई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. भाजयुमो के जिला अध्यक्ष नवल नेगी ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए भाजयुमो लगातार बूथ स्तर पर बैठक कर रहा है. नए युवाओं को भी संगठन के साथ जोड़ा जा रहा है, ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा अपनी जीत को सुनिश्चित कर सके.

कुल्लू: देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सेवा सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसी कार्यक्रम के तहत कुल्लू में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. रक्तदान शिविर के दौरान भाजयुमो के जिला अध्यक्ष नवल नेगी ने अन्य युवाओं को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया.

भाजयुमो के जिला अध्यक्ष नवल नेगी ने बताया कि सेवा सप्ताह के अवसर पर भाजयुमो के द्वारा भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं, निर्णय लिया गया है कि 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बूथ स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. भारत में हर वर्ष 2 अक्टूबर का दिन गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

नवल नेगी ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए भाजयुमो लगातार बूथ स्तर पर बैठक कर रहा है. नए युवाओं को भी संगठन के साथ जोड़ा जा रहा है, ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा अपनी जीत को सुनिश्चित कर सके.

ये भी पढ़ें: मंडी के एक बोर्डिंग स्कूल में 40 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, सभी को किया गया आइसोलेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.