भोटा-बड़सर नेशनल हाइवे पर हुए कार्यों की जांच में जुटी विजिलेंस, विभाग से लिया रिकॉर्ड

भोटा-बड़सर नेशनल हाइवे पर हुए कार्यों की जांच में जुटी विजिलेंस, विभाग से लिया रिकॉर्ड
हमीरपुर जिले में एनएच 503-ए पर हुए टारिंग कार्य की विजिलेंस को (Bhota Barsar National Highway) शिकायत की गई है. शिकायत मिलने के बाद अब विजिलेंस थाना हमीरपुर ने इस मामले में एनएच विभाग हमीरपुर से रिकॉर्ड तलब किया है. इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय उच्च मार्ग विंग ने विजिलेंस को मांगा गया रिकॉर्ड उपलब्ध करवा दिया है. पढे़ं पूरी खबर...
हमीरपुर: हमीरपुर जिले में एनएच 503-ए पर हुए टारिंग कार्य की विजिलेंस को शिकायत की गई है. शिकायत मिलने के बाद अब विजिलेंस थाना हमीरपुर ने इस मामले में एनएच विभाग हमीरपुर से रिकॉर्ड तलब किया है. इस संबंध (Bhota Barsar National Highway) में लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय उच्च मार्ग विंग ने विजिलेंस को मांगा गया रिकॉर्ड उपलब्ध करवा दिया है. बताया जा रहा है कि एनएच 503-ए के तहत भोटा से बड़सर मार्ग पर हुए कार्य में नियमों की अवहेलना की शिकायत विजिलेंस को दी गई है.
शिकायत में यह हवाला दिया गया कि नियमों के विपरीत कार्य होने से इस मार्ग पर हुई टारिंग के बाद कई जगह सड़क की हालत खराब हो गई है. ऐसे में अब लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय उच्च मार्ग विंग द्वारा करवाए गए विभिन्न कार्यों की जांच विजिलेंस ने शुरू कर दी है. अभी तक इस मामले में विजिलेंस के अधिकारी यह स्पष्ट नहीं कर रहे हैं कि शिकायत हेडक्वार्टर में की गई है या फिर विजिलेंस थाना हमीरपुर को यह शिकायत मिली है.
जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने विजिलेंस में (Bhota Barsar National Highway) शिकायत दी है कि एनएच 503-ए के तहत भोटा से बड़सर मार्ग पर हुए विकास कार्यों में नियमों की अवहेलना की गई है. इस मार्ग पर हुई टारिंग के बाद कई जगह सड़क की हालत खराब हो गई थी. जिसके बाद विभाग ने पेचवर्क भी करवाया, लेकिन कई जगह पैचवर्क भी उखड़ गया. विजिलेंस ने भोटा से बड़सर मार्ग पर पिछले दो सालों में हुए विभिन्न विकास कार्यों के संदर्भ में रिकॉर्ड लेकर जांच शुरू कर दी है. विजिलेंस जांच से विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है.
वहीं, एनएच विभाग के अधीशासी अभियंता प्रमोद कश्यप ने कहा कि विजिलेंस ने उसने जो भी रिकॉर्ड मांगा है वह दे दिया गया है. वहीं, विजिलेंस थाना हमीरपुर के डीएसपी लालमन शर्मा ने कहा कि लोनिवि के एनएच विंग में हुए विकास कार्यों में नियमों की अवहेलना को लेकर शिकायत प्राप्त हुई है, विभाग से रिकॉर्ड लिया है, रिकॉर्ड की जांच पड़ताल की जा रही है.
