हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

author img

By

Published : May 6, 2022, 5:03 PM IST

NEWS OF HIMACHAL PRADESH

हिमाचल पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच के लिए आईजी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (cm jairam on police recruitment case) ने कहा कि यह कमेटी जल्द ही जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. पढ़ें, बड़ी खबरें...

पंडित सुखराम की तबीयत बिगड़ी, जोनल हॉस्पिटल मंडी में भर्ती: पंडित सुखराम की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जोनल हॉस्पिटल मंडी में भर्ती (Pandit Sukhram admitted in Zonal Hospital Mandi) कराया गया है. जानकारी के अनुसार ब्रेन स्ट्रोक अटैक के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. फिलहाल अभी अस्पताल में डॉक्टर उपचार कर रहे हैं.

हिमाचल पुलिस भर्ती प्रक्रिया: 1 महीने में फिर से आयोजित होगी परीक्षा, सीएम जयराम ने दिए आदेश : हिमाचल पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच के लिए आईजी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (cm jairam on police recruitment case) ने कहा कि यह कमेटी जल्द ही जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द मामला: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मांगा CM जयराम से इस्तीफा: हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर (police recruitment exam paper leak)लीक होने के बाद सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी है. विपक्ष ने इसको लेकर सरकार पर निशाना साधा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस्तीफा देने की मांग (Congress demands Jairam resignation)की है.

पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला: DGP ने किया SIT टीमों का गठन, कई राज्यों में टीमें रवाना: पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद डीजीपी संजय कुंडू ने एसआईटी टीमों का गठन कर (SIT formed in police recruitment exam paper leak case)दिया. एसपी कागंड़ा खुशहाल शर्मा के मुताबिक टीमों को कई राज्यों में रवाना किया गया,ताकि मामले की तह तक पहुंचकर इस मामले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी हो सके.

जनैहण पंचायत भवन के निर्माण पर ग्रामीणों ने जताई आपत्ति, डीसी हमीरपुर से की ये मांग: जनैहण पंचायत भवन के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने सवाल खड़े किए हैं. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है (Construction of Janehain Panchayat Bhawan) कि जहां पर पंचायत प्रधान पंचायत घर के भवन बनाने का प्रयास कर रहे हैं वह जगह उचित नहीं है.

जून से सितंबर महीने में 40 करोड़ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से बिजली बेचेगा हिमाचल: ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी: हिमाचल 15 जून से सितंबर महीने तक 40 करोड़ रुपये प्रतिदिन के हिसाब बिजली बेचेगा (Himachal will sell electricity ). सुखराम चौधरी ने कहा कि देश के कई राज्यों में कोयले की कमी के कारण बिजली की कमी है, लेकिन हिमाचल में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट (hydro power project in himachal) के कारण बिजली उत्पादन सरप्लस चला हुआ है. इसी कारण प्रदेश की हालत अन्य प्रदेशों से कहीं बेहतर है.

8 लाख रुपये में बिका था हिमाचल पुलिस भर्ती का प्रश्न पत्र, सीएम ने परीक्षा रद्द करने के दिए आदेश: हिमाचल पुलिस भर्ती परीक्षा में बड़ा खुलासा (himachal police recruitment exam) हुआ है. कांगड़ा पुलिस के मुताबिक प्रश्न पत्र लाखों रुपये में बिका था. पेपर लीक की पुष्टि होने के बाद कांगड़ा के गग्गल पुलिस थाने में वीरवार देर रात धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

हिमाचल की राजनीति में नए दौर की कहानी, चुनावी मैदान में नहीं दिखेंगे कई दिग्गज खिलाड़ी: हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष विधासभा चुनाव (himachal assembly election 2022) होने हैं. हिमाचल की राजनीति में दशकों तक अपनी चमक बिखेरने वाले कई बड़े नेता इस बार चुनाव में नजर नहीं आएंगे. पांच दशक से भी अधिक समय तक हिमाचल की राजनीति को अपने ही तरीके से प्रभावित करने वाले वीरभद्र सिंह (former cm virbhadra singh) का विगत वर्ष निधन हो गया था. वे अर्की सीट से चुनाव जीते थे. कुछ दिग्गज नेता इस बार सियासी पिक्चर में नहीं होंगे.

Himachal Weather Update: बारिश और ओलावृष्टि के बाद अब धीरे-धीरे बढ़ेगा पारा: कुछ दिनों से बारिश और ओलावृष्टि के बाद प्रदेश में मौसम साफ होने (Clear weather in Himachal) लगा है. बारिश के बाद मौसम सुहाना होने के साथ तापमान में भी कमी आई है,लेकिन 48 से 72 घंटों के बीच मौसम विभाग के मुताबिक तापमान बढ़ेगा. हालांकि ,अभी तेज गर्मी पढ़ने की बात मौसम विभाग के अधिकारियों ने नहीं कही है.

Gold-Silver Rate: जारी हुआ सोने-चांदी का रेट, जानें आज क्या है भाव: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में (gold and silver rate of himachal pradesh) बढ़ोतरी देखने को मिली है. आज शिमला में 22 कैरेट सोने के दाम 48,640 रुपये प्रति 10 ग्राम है. पिछले कल यह दाम 48,090 रुपये प्रति 10 ग्राम था. जबकि, 24 कैरेट सोने के दाम 51,070 रुपये प्रति 10 ग्राम है. पिछले कल यह दाम 50,490 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, चांदी की कीमत में भी आज इजाफा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.