अब 18 की बजाय 19 मई को होगा हमीरपुर में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे रोड शो

अब 18 की बजाय 19 मई को होगा हमीरपुर में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे रोड शो
कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष व टिकट वितरण कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रस्तावित दौरा अब 18 मई के जगह 19 मई को (road show in hamirpur on 19 May) होगा. इस दौरे को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र जार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया (Sukhu road show in hamirpur) गया. वहीं बैठक शुरू करने से पूर्व संचार क्रांति के मसीहा पंडित सुखराम के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके निधन पर 2 मिनट का मौन रखा और देश और प्रदेश के लिए उनके योगदान को याद किया गया.
हमीरपुर: कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष व टिकट वितरण कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) के हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रस्तावित दौरा अब 18 मई के जगह 19 मई को (Sukhu road show in hamirpur) होगा. इस दौरे को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र जार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. हमीरपुर क्षेत्र में सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्वागत तो किया जाएगा साथ ही रोड शो के बहाने जिला मुख्यालय में कांग्रेस बड़ा शक्ति प्रदर्शन भी करेगी. इस शक्ति प्रदर्शन को लेकर बैठक में विस्तार से चर्चा हुई.
बैठक शुरू करने से पूर्व संचार क्रांति के मसीहा पंडित सुखराम के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके निधन पर 2 मिनट का मौन रखा और देश और प्रदेश के लिए उनके योगदान को याद किया (road show in hamirpur on 19 May) गया. इस बैठक के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र जार ने बताया संचार क्रांति के मसीहा पंडित सुखराम के निधन के कारण प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 7 दिन का शोक रखा है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं टिकट वितरण कमेटी के सदस्य और नादौन के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू के हमीरपुर विधानसभा के आगमन का स्वागत और रोड शो के कार्यक्रम को 1 दिन के बाद 18 मई की जगह 19 मई को निर्धारित किया गया है.
बैठक में सभी नेताओं ने कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष व टिकट वितरण कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्वागत को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है. जिला अध्यक्ष राजेन्द्र जार ने बताया कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में आने पर किसान कांग्रेस सेल सुखविंदर सिंह सुक्खू का भव्य स्वागत करेगी. हमीरपुर विधानसभा के आगमन के दौरान उखली में उनका भव्य स्वागत होगा. उसके पश्चात हमीरपुर के भोटा चौक से गांधी चौक तक रोड शो किया जायेगा. उसके बाद गांधी चौक पर प्रदेश कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं टिकट वितरण कमेटी सदस्य सुखविंदर सिंह सुक्खू गांधी चौक पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
