पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक मामला: हमीरपुर में भी एक निजी होटल में अभ्यर्थियों को रटाए गए थे पेपर

author img

By

Published : May 9, 2022, 9:37 PM IST

police constable paper leak case update

हमीरपुर के एक निजी होटल में अभ्यर्थियों को रातभर (himachal police recruitment exam) पेपर रटाए जाने की जानकारी सामने आ रही है, हालांकि अभी तक जिला पुलिस हमीरपुर इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. बताया जा रहा है कि हरियाणा से आए पेपर लीक करने वाले शातिरों में डील हुई है.

हमीरपुर: पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले के तार हमीरपुर जिला से भी जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस मामले में हमीरपुर के एक निजी होटल में अभ्यर्थियों को रातभर पेपर रटाए जाने की जानकारी सामने आ रही है, हालांकि अभी तक जिला पुलिस हमीरपुर इसकी पुष्टि नहीं कर रही है.

बताया जा रहा है कि हरियाणा से आए पेपर लीक करने वाले शातिरों में डील हुई है. कहा जा रहा है कि अब पुलिस इस निजी होटल का रिकॉर्ड खंगाल रही है. इस तरह की जानकारी भी सामने आई है कि परीक्षा से पिछले दिन होटल में अभ्यर्थियों और शातिरों के नाम से कमरों की बुकिंग हुई है. ऐसे में जांच में जुटी पुलिस इस निजी होटल के तमाम रिकॉर्ड को खंगाल रही है. सूत्रों की माने तो निजी होटल में ही इन्हें पेपर दिया गया और यहीं पर इन्होंने रातभर उन्हें रटा है और सुबह परीक्षा दी है. गौरतलब है कि हमीरपुर जिला में इस मामले की जांच कर रही टीम ने सोमवार को तीस के लगभग अभ्यर्थियों से पूछताछ की है.

माना जा रहा है कि अब इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले लगभग सभी अभ्यर्थी जांच के घेरे में आएंगे और फिलहाल पुलिस एसआईटी के निर्देशानुसार जिला पुलिस ने परीक्षा में उत्तीर्ण हुए और अधिक नंबर लाने वाले अभ्यर्थियों से पूछताछ में जुटी है. सोमवार को दिनभर इन अभ्यर्थियों से पूछताछ के बाद फिलहाल इन अभ्यर्थियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने इन्हें भेज दिया है. वहीं मंगलवार को भी अन्य अभ्यर्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. अभी तक की पूछताछ में जांच कर रही टीम को यह अभ्यर्थी जो कि 60 से अधिक का नंबर परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं सामान्य सवालों का भी जवाब नहीं दे पाए हैं. ऐसे में पुलिस की जांच का दायरा अब लगातार बढ़ता जा रहा है.

बटराण से एक युवक उसके पिता और एक अन्य व्यक्ति को पुलिस पूछताछ: मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम ने नादौन क्षेत्र के बटराण से एक युवक उसके पिता और एक अन्य व्यक्ति को पुलिस पूछताछ की है, हालांकि इस मामले में उनकी संलिप्पता कितनी और किस तरह की रही है इस बारे में देर शाम तक कोई खास इनपुट नहीं मिल पाया था, लेकिन यह बताया जा रहा है कि हमीरपुर लाए गए बटराण के इस युवक ने परीक्षा दी थी और पिता के अलावा जो तीसरा व्यक्ति है उसकी भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है. बटराण के पिता और पुत्र से सहित इन तीनों से रविवार देर सायं तक पुलिस पूछताछ करती रही. 12वीं पास इस युवक के लिखित परीक्षा में 68 नंबर आए हैं जोकि जिला में सबसे अधिक बताए जा रहे हैं.

जिले में पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के लिए बनाए गए थे तीन सेंटर: बताते चलें कि 27 मार्च को प्रदेश के 81 परीक्षा केंद्रों में आयोजित पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के जिला हमीरपुर में एनआईटी हमीरपुर, पॉलिटेक्निक कॉलेज बड़ू और डीएवी सलासी में तीन सेंटर थे. इन तीन सेंटरों में महिला और पुरुष अ यर्थियों को मिलाकर करीब 4800 अ यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी थी. जबकि प्रदेशभर में करीब 74 हजार अ यथी परीक्षा में बैठे थे. 5 मार्च को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ था.

गौरतलब है कि 1334 पदों के लिए हुई पुलिस भर्ती की इस लिखित परीक्षा में पेपर लीक होने का खुलासा 5 मई देर रात को हुआ था. जब इस बारे में पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस अधिक नंबर लाने वाले अभ्यर्थियों को सोमवार को पूछताछ की गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में फिलहाल किसी को अरेस्ट नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल पुलिस भर्ती प्रक्रिया: 1 महीने में फिर से आयोजित होगी परीक्षा, सीएम जयराम ने दिए आदेश

ये भी पढ़ें- हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: 8 लाख रुपये में बिका था प्रश्न पत्र, सीएम ने परीक्षा रद्द करने के दिए आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.