हमीरपुर में 10 परीक्षा केंद्रों पर 1601 अभ्यर्थियों ने दी HAS की परीक्षा, इतने अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 8:02 PM IST

1601 candidates gave HAS examination

हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाओं (Himachal Pradesh Administrative Service) के 18 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा देने के लिए 2693 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. हालांकि एचएएस की लिखित परीक्षा देने मात्र 1601 की पहुंच बाकि 1093 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाओं (Himachal Pradesh Administrative Service) के 18 पदों को भरने के लिए रविवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. इसके लिए हमीरपुर में दस परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे. परीक्षा दो सत्र में आयोजित हुई. सुबह दस से लेकर 12 बजे तक और शाम को दो से लेकर चार बजे तक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा हॉल में नकल की संभावनाओं को समाप्त करने के लिए जैमर लगाए गए थे.

हालांकि परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों के मोबाइल फोन परीक्षा हॉल के बाहर ही स्विच ऑफ कर रखवा दिए गए थे. इन्हें यहां ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की निगरानी में रखा गया था. परीक्षा समाप्त होने के बाद मोबाइल फोन अभ्यर्थियों को सौंप दिए गए. हमीपुर जिले के दस परीक्षा केंंद्रों में परीक्षा देने के लिए 2693 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. हालांकि एचएएस की लिखित परीक्षा देने मात्र 1601 की पहुंच बाकि 1093 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.

एचएसएस परीक्षा के लिए हमीरपुर में बाल स्कूल हमीरपुर, राजकीय कन्या विद्यालय हमीरपुर, डिग्री कालेज हमीरपुर- सेंटर एक और दो, बहुतकनीकी संस्थान बडू, द मैग्नेट स्कूल हमीरपुर, गौतम कॉलेज हमीरपुर- सेंटर एक और सेंटर दो, हमीरपुर पब्लिक स्कूल और हिम अकादमी को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. जानकारी के अनुसार किसी भी परीक्षा केंद्र में सभी अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी.

बाल स्कूल में 300 में से 182, कन्या स्कूल में 200 में से 115, डिग्री कॉलेज सेंटर- एक में 200 में से 125, डिग्री कालेज सेंटर- दो में 200 में से 114, बहुतकनीकी संस्था बडू में 110 में से 54, द मैग्नेट स्कूल हमीरपुर में 265 में से 161, गौतम कॉलेज सेंटर-एक में 400 में से 243, गौतम कॉलेज सेंटर- दो में 348 में से 220, हमीरपुर पब्लिक स्कूल में 400 में से 240 और हिम अकादमी में 270 में से 147 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में भाग लिया.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: सोमवार से खुल रहे हैं स्कूल, इन नियमों का रखें विशेष ध्यान

बता दें कि परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) का पालन किया गया था. यहां पर अभ्यर्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और हैंड सैनिटाइजेशन का भी प्रबंध किया गया था. परीक्षा लेने से पहले परिसर को सैनिटाइज किया गया था.

रविवार को हमीरपुर में दस परीक्षा केंद्रों पर एचएएस की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. लिखित परीक्षा में 1601 अभ्यर्थियों ने भाग लिया जबकि 1093 अनुपस्थित रहे. परीक्षा दो चरणों में सौहादर्यपूर्ण माहौल में संपन्न हुई है. - डॉ. चिरंजीलाल चौहान, एसडीएम हमीरपुर

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बढ़ रहा नशे का काला कारोबार! शिमला पुलिस ने जारी किया 2021 का आंकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.