धर्मशाला पहुंचे सीएम जयराम, आईजीएमसी में मरीज की मौत के बाद हंगामा, पढ़ें, हिमाचल की बड़ी खबरें @ 9 PM

author img

By

Published : Jun 29, 2022, 9:01 PM IST

Top ten news of himachal pradesh

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने कांगड़ा प्रवास के दौरान बुधवार देर शाम धर्मशाला पहुंच गए. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ अरसे से देखने में आ रहा है. कुछ तथाकथित (CM Jairam on Udaipur Murder Case) लोगों के हौसले व हिम्मत बढ़ती जा रही है और किसी भी घटना को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है. पढ़ें, रात 9 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें...

देर शाम धर्मशाला पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, Udaipur Murder Case पर कही ये बात

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने कांगड़ा प्रवास के दौरान बुधवार देर शाम धर्मशाला पहुंच गए. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ अरसे से देखने में आ रहा है. कुछ तथाकथित (CM Jairam on Udaipur Murder Case) लोगों के हौसले व हिम्मत बढ़ती जा रही है और किसी भी घटना को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत को ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

कहीं से सेल्फ गोल तो नहीं: जिस गुड़िया केस को सुलझाने में सीबीआई को छूटे पसीने, प्रतिभा सिंह ने उसे बताया छोटा मामला

चुनावी साल में राजनेता बड़ा संभल कर बोलते हैं, लेकिन हिमाचल कांग्रेस की मुखिया प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) का एक बयान पार्टी के लिए सेल्फ गोल साबित हो सकता है. प्रतिभा सिंह ने लाहौल दौरे में बयान देते हुए गुड़िया दुष्कर्म व हत्या मामले को छोटा मामला (Pratibha Singh statement on Kotkhai Gudiya case) बताया था. उसके बाद से ही गुड़िया दुष्कर्म व मर्डर केस फिर से सुर्खियों में आ गया है. भाजपा प्रतिभा सिंह के इस बयान को लेकर हमलावर हो गई है.

गुड़िया दुष्कर्म व हत्याकांड पर प्रतिभा सिंह का बयान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण: सीएम जयराम

लाहौल स्पीति दौरे के दौरान कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने शिमला के कोटखाई में घटित गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामले को छोटी सी वारदात (Pratibha Singh statement on Kotkhai Gudiya case) करार दिया है. प्रतिभा सिंह के इस बयान पर प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के गुड़िया दुष्कर्म और हत्याकांड पर दिए बयान को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण (cm jairam reaction on Pratibha Singh controversial statement) बताया है.

Single use Plastic पर प्रतिबंध, सरकार ने जनता से की सहयोग की अपील

सिंगल यूज प्लास्टिक का दिनचर्या में उपयोग खत्म करने के (Single use plastic ban in Himachal) लिए गठित स्पेशल टास्क फोर्स की मीटिंग में अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने विभिन्न विभागों और जिला उपायुक्तों को एक जुलाई, 2022 से एकल उपयोग वाली प्लास्टिक वस्तुओं पर लगाए गए प्रतिबंध का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बता दें कि जो व्यक्ति एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक वाले इन उत्पादों को बेचते हुए पकड़ा गया. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जितनी अधिक प्लास्टिक की मात्रा होगी, उतना ही अधिक राशि का चालान किया जाएगा. सरकार ने 30 जून तक पुराना स्टाक खत्म करने के निर्देश दे रखे हैं.

हिमाचल सरकार ने चार साल में पुलिस विभाग को दिए 394 वाहन, विभाग को 43 परियोजनाओं भी दी: CM जयराम

हिमाचल पुलिस को आधुनिक और चुस्त दुरुस्त करने के लिए पिछले चार साल में प्रदेश सरकार ने 394 वाहन उपलब्ध करवाए (Himachal government gave 394 vehicles to police department ) हैं. राज्य के विभिन्न भागों में पुलिस विभाग की लगभग 160 करोड़ रुपये लागत की 43 परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पुलिस बल को उपलब्ध करवाए गए वाहन नशीले पदार्थों की तस्करी और अन्य असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने में सहायक सिद्ध होंगे.

HP Board 10th Result 2022: हमीरपुर में 23 विद्यार्थियों ने टॉप 10 में बनाई जगह, कोई बनना चाहता है IPS तो कोई IAS

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया (HP Board 10th Result 2022) है. इस बार 10वीं का रिजल्ट 87.5 फीसदी रहा, जिसमें लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है. इस बार टॉप 10 में कुल 77 छात्र हैं. इसमें से 67 लड़कियां और 10 लड़के हैं. वहीं, इस बार दसवीं कक्षा के परिणामों (Himachal Pradesh Education Board 10th class results) में हमीरपुर जिले के 23 विद्यार्थियों ने टॉप टेन में स्थान हासिल किया है.

आईजीएमसी में मरीज की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाए लापरवाही के आरोप

आईजीएमसी के ऑपरेशन थियेटर (IGMC Hospital Shimla) में बुधवार को हृदयरोग विभाग में एक व्यक्ति की मौत पर जमकर हंगामा हुआ. मृतक के दामाद सुनील ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की लापरवाही से उनके ससुर की मृत्यु हुई है. इसके बाद जब डॉक्टरों से पूछा तो उन्होंने साफ तौर पर कोई दिलासा देने की बजाय अभद्र व्यवहार करना शुरू दिया.

अर्की में विजिलेंस की रेड, MVI और दलाल होटल से गिरफ्तार, गाड़ियों की पासिंग के नाम पर कर रहे थे रुपया इकट्ठा

अर्की में मंगलवार देर रात विजिलेंस टीम ने होटल बाघल में एक मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (motor vehicle inspector) और एक दलाल को गिरफ्तार किया है. गाड़ियों की पासिंग की एवज में यह रुपया इकट्ठा कर रहे थे. विजिलेंस टीम के अधिकारियों के मुताबिक 5 लाख रुपए से ज्यादा बरामद किया गया है.

'पापा जी थोड़े पैसे मैंने बचाए हैं उनसे दवाई खरीद लेना, छोटी बहन के लिए सूट' और दे दी जान...

19 साल की सुमन पढ़ाई में बेहद होशियार थी. उसकी इतनी काबिलियत के चलते उसे प्लस टू तक छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई. हालांकि उस समय भी परिवार की माली हालत कुछ ज्यादा अच्छी नहीं थी. पिता दिहाड़ी मजदूरी करते तो मां भी बराबर मेहनत करते हुए पति का हाथ बंटाती और परिवार चलाने के लिए यथासंभव सहयोग करती. 3 बच्चों में सबसे बड़ी बेटी सुमन पढ़ लिख कर माता-पिता के बुढ़ापे का सहारा बनना चाहती थी, लेकिन समय तेजी से बदला और इस परिवार की किस्मत ने उससे मुंह फेर लिया.

लापरवाही ने ली जान: बद्दी के एक स्कूल में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

सोलन जिले के बद्दी में एक स्कूल में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में डूबने से दो बच्चों की मौके पर मौत (Two brothers died due to drowning in a septic tank) हो गई. एसपी बद्दी मोहित चावला (SP Baddi Mohit Chawla) ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों बच्चों के शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मामले में फिलहाल आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

हमीरपुर: सड़क हादसे में युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

हमीरपुर जिले के सौर पंचायत में सड़के हादसे में युवक की मौत का मामला (road accident in Saur Panchayat of Hamirpur district) सामने आया है. युवक का स्कूटर रेलिंग के पास पड़ा हुआ था. युवक भोटा पेट्रोल पंप पर मैकेनिक का काम करता था. हालांकि मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. एसआई सुरेश कुमार (SI Suresh kumar on road accident) ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: राजधानी शिमला में बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, तालाब में तब्दील हुई सड़कें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.