विधायक दल की बैठक में जयराम का अनिल शर्मा पर तंज, पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें @ 7 PM

author img

By

Published : Jul 1, 2022, 7:10 PM IST

top ten news of himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश में इस साल वित्त वर्ष की पहली तिमाही में स्टेट गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी स्टेट जीएसटी में 67 फीसदी की बढ़ोतरी (67 percent increase in gst collection in himachal) दर्ज की गई है. राष्ट्रपति चुनावों से ठीक पहले एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (NDA presidential candidate Draupadi Murmu) ने सोलन के बद्दी में हिमाचल के भाजपा विधायकों से मुलाकात की. पढ़ें, शाम 7 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें...

हिमाचल भाजपा विधायकों के साथ द्रौपदी मुर्मू ने की बैठक, कहा- मेरी जिंदगी का हर दिन, हर मिनट संघर्ष भरा

राष्ट्रपति चुनाव 2022 (presidential election 2022) को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं. वहीं, राष्ट्रपति चुनावों से ठीक पहले एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (NDA presidential candidate Draupadi Murmu) ने सोलन के बद्दी में हिमाचल के भाजपा विधायकों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हिमाचल भाजपा विधायकों के साथ संवाद भी किया. साथ ही उन्होंने कहा कि उनका अब तक सफर चुनौती भरा रहा है. भाजपा विधायकों का धन्यवाद करते हुए उन्होंने उम्मीदों पर खरा उतरने का विश्वास भी दिलाया.

हिमाचल सरकार के खजाने को राहत, जीएसटी कलेक्शन से जुटाए 1385 करोड़

हिमाचल प्रदेश में इस साल वित्त वर्ष की पहली तिमाही में स्टेट गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी स्टेट जीएसटी में 67 फीसदी की बढ़ोतरी (67 percent increase in gst collection in himachal) दर्ज की गई है. आबकारी विभाग के अनुसार जून, 2021 में 235 करोड़ रुपये जीएसटी जुटाया गया था. वहीं, इस साल जून, 2022 में जीएसटी संग्रहण 372 करोड़ रुपये (GST collection increased) रहा है.

विधायक दल की बैठक में जयराम का अनिल शर्मा पर तंज, बोले: प्रदेश में BJP के 45 विधायक, लेकिन इन दिनों 1 चल रहे पार्टी से हटकर

शुक्रवार को एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू बद्दी पहुंची. जिसमें उन्होंने हिमाचल भाजपा विधायकों के साथ बैठक में हिस्सा लिया. बैठक की अध्यक्षता सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की. उन्होंने कहा कि हिमाचल में 68 विधानसभा सीटें हैं. जिसमें से 43 भाजपा के विधायक हैं. वहीं, 2 निर्दलीय विधायक भी अब भाजपा में आ चुके हैं. ऐसे में अब भाजपा के 45 विधायक हो चुके हैं, लेकिन इन दिनों एक भाजपा के विधायक पार्टी से अलग हटकर चल रहे हैं.

सतपाल सत्ती के विवादित बोल: CM को दिखाए काले झंडे तो जमीन में गाड़ दूंगा, बुला लेना मुकेश को

ऊना में वीरवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को काले झंडे दिखाने (Black Flags to CM Jairam Convoy) के दौरान भाजयुमो और युवा कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. जिसके बाद हिमाचल वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहा कि अगर उन्होंने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए, तो वह उन्हें जमीन में गाड़ देंगे.

2012 और 2017 में कटा था मेरा टिकट, इस बार शांडिल मुझे दें आशीर्वाद, सदर सीट से लड़ूंगा चुनाव: पलकराम कश्यप

सोलन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पलकराम कश्यप (Palakram Kashyap PC in Solan) ने कहा कि वे काफी समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं. ऐसे में चुनावी मैदान में वे उतरना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनका कांग्रेस पार्टी में किसी के साथ भी विरोध नहीं है, लेकिन जिस तरह से उनके क्षेत्र को नजरअंदाज किया गया उसको देखते हुए अब वे राजनीति में आना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यदि मुझे पार्टी टिकट नहीं देती है तो मेरी बहू पर विश्वास जताया जाए, ताकि सोलन सदर सीट से कांग्रेस का एक पढ़ा लिखा व युवा उम्मीदवार मिल सके.

जयराम के ड्रीम प्रोजेक्ट में देरी: मंडी ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के लिए नहीं हो पाया जमीन का अधिग्रहण

सीएम जयराम ठाकुर का ड्रीम प्रोजेक्ट (Jairam Thakur Dream Project) कब धरातल पर उतरेगा. यह प्रश्न अभी जनता के सामने बना हुआ है. 500 बीघा जमीन सरकारी और 35 बीघा जमीन का अधिग्रहण होना है, लेकिन अभी तक जमीन की डिमार्केशन (Daley in Mandi Green field Airport Project) तक नहीं हो पाई. वहीं, कांग्रेस ने भी डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.

हिमाचल में सदी के अंत तक 87 प्रतिशत ग्लेशियर से होगी बर्फ गायब , 2050 तक दुनिया में बढ़ेगा 2 डिग्री तापमान

शिमला में हिमकॉस्ट ने नीति निर्धारण पर विशेषज्ञों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें वैज्ञानिकों ने जलवायु परिवर्तन पर (Workshop on Climate Change in Shimla) चिंता जाहिर की.वहीं, वैज्ञानिकों ने दावा किया कि सदी के अंत तक हिमाचल में 87 प्रतिशत ग्लेशियरों से बर्फ गायब हो जाएगी.

हमीरपुर में धरने पर अभ्यर्थी: परिणाम के इंतजार में फंसी हिमाचल के बेरोजगारों की नौकरी, अब आचार संहिता लगने का डर

कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर कार्यालय के बाहर जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थियों ने (JOA IT Post Code 817 candidates) अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. दरअसल एक जुलाई 2021 को भर्ती का लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था, लेकिन अभी तक न तो टाइपिंग टेस्ट का परिणाम निकाला गया है और न ही आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. ऐसे में अभ्यर्थियों में हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आचार संहिता लगने का डर है. अब अभ्यर्थियों ने कहा है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.

Single Use Plastic Ban: सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल करने पर होगी कानूनी कार्रवाई, व्यापारियों ने कही ये बात

केंद्र सरकार के आदेशों के बाद हिमाचल प्रदेश (single use plastic ban in Himachal) में भी सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है. शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि सरकार के आदेशों के बाद 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर व्यापार मंडल के साथ पहले भी कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसके अलावा व्यापारियों को नोटिस देकर भी सिंगल यूज प्लास्टिक को डिस्पोज करने के आदेश जारी किए गए थे.

Chitta Recovered From Youth in Kullu: पतलीकूहल में युवक से 104 ग्राम चिट्टा (Heroin) बरामद, SP कुल्लू ने लोगों से की ये अपील

जिला कुल्लू के पतलीकूहल थाना के तहत पुलिस टीम ने 104 ग्राम चिट्टे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (SP Kullu Gurdev Sharma) ने जिला कुल्लू की जनता से भी आग्रह किया है कि अगर उनके आसपास में भी अगर इस तरह की कोई अवैध गतिविधि होती है तो वे इसके बारे में कुल्लू पुलिस को अवश्य सूचित करें.

ये भी पढ़ें: 105 साल के हुए देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी, प्रशासन ने घर पहुंचकर कटवाया केक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.