हिमाचल में सवर्ण आयोग के गठन की मांग, धर्मशाला में प्रदर्शनकारियों ने की पत्थरबाजी

author img

By

Published : Dec 10, 2021, 1:51 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 3:55 PM IST

swran aayog formation in himachal

शीतकालीन सत्र (winter session of himachal assembly) के पहले दिन हिमाचल में सवर्ण आयोग की मांग (swran aayog formation in himachal) को लेकर धर्मशाला में जनसैलाब उमड़ पड़ा है. प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा के गेट नंबर दो से घुसने की परिसर (people gathered in dharamsala) में घुसने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और अग्निशमन विभाग ने उनपर पानी की बौछार कर दी.

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र (hp assembly session) तपोवन में शुरू हो गया है. यह सत्र 15 दिसंबर तक चलेगा. वहीं, शुक्रवार को शीतकालीन सत्र के पहले दिन हिमाचल में सवर्ण आयोग की मांग (Demand for swarn aayog in Dharamshala) को लेकर धर्मशाला में जनसैलाब उमड़ पड़ा है. हजारों की तादाद में लोगों को पुलिस ने जोरावर स्टेडियम पर ही रोक दिया पुलिस और लोगों के बीच अच्छी खासी गहमागहमी भी हुई. वहीं, कुछ प्रदर्शनकारी विधानसभा के गेट नंबर दो से घुसने की कोशिश भी की. वहीं, प्रदर्शनकारियों की पत्थरबाजी में कुछ लोग के घायल होने की सूचना है.

आयोग के अध्यक्ष मदन ठाकुर ने साफ तौर पर कह दिया है कि जब तक उनकी मांग को नहीं माना जाता है और जबतक सवर्ण आयोग का गठन नहीं किया जाता है तब तक जोरावर स्टेडियम से हटने वाले नहीं है. संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि अभी 68 विधानसभा के विधायकों का शुद्धिकरण किया जाएगा. अगर, वह विधानसभा में शुद्धिकरण करवाना चाहते हैं तब भी बता दें और अगर जोरावर स्टेडियम में पहुंचकर शुद्धिकरण करवाना चाहते हैं तब भी बता दें.

वीडियो.

सवर्ण समाज के लोगों ने शीतकालीन सत्र (winter session of himachal assembly) में आयोग के गठन की मांग को लेकर विधानसभा के घेराव की सरकार को चेतावनी दी थी. हालांकि, प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हुए है. प्रदर्शनकारियों को विधानसभा परिसर (people gathered in dharamsala) में घुसने से रोकने के लिए पुलिस पुरी कोशिश कर रही है. तपोवन की सुरक्षा के मद्देनजर प्रदर्शनकारियों (Agitation for swarn aayog Himachal) को करीब आधा किलोमीटर दूर रोका था.

वही, कुछ प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा परिसर के भीतर घुसने की कोशिश की और अग्निशमन विभाग की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया. इसके बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने उन्हें रोकने के लिए पानी की बौछार शुरू कर दी. प्रदर्शनकारियों की पत्थरबाजी में कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है.

बता दें कि गुरुवार की देर रात सवर्ण आयोग के गठन (swarn aayog Himachal) की मांग को लेकर आ रहे सवर्ण समाज से जुड़े संगठन की गाड़ियों को हमीरपुर में रोक दिया गया था. इस दौरान पुलिस और संगठन के लोगों के बीच गहमागहमी भी हुई थी. जिसकी वजह से शहर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया था. करीब दो घंटे तक सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे.

ये भी पढ़ें: VIDEO: तपोवन के घेराव की तैयारी, हजारों संख्या में पहुंचे सवर्ण समाज से जुड़े लोग

Last Updated :Dec 10, 2021, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.