सुलह में पेयजल पर खर्च हो रहे लाखों रुपये, अब नहीं होगी पानी की कमी: विपिन सिंह परमार

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 7:15 PM IST

Assembly Speaker Vipin Parmar

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सुलह विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग के उपमंडलीय कार्यालय का शिलान्यास किया. इस दौरान विपिन सिंह परमार ने कहा कि जल जीवन मिशन में प्रदेश में चालू वित्त वर्ष में 3 लाख और घरों को नल कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जबकि सुलह हलके में इस योजना में लगभग साढ़े 9 हजार से अधिक नल लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

पालमपुर: विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Assembly Speaker Vipin Parmar ) ने बुधवार को ग्राम पंचायत सुलह में लगभग 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले जल शक्ति विभाग के उपमंडलीय कार्यालय का शिलान्यास किया. इस दौरान विपान सिंह परमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सुलह हलके में पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन मिशन में 95 करोड़ 60 लाख रुपये व्यय किए जा रहे हैं.

विपिन सिंह परमार ने उपस्थित लोगों को एसडीओ कार्यालय की बधाई देते हुए कहा कि शीघ्र ही सुलह क्षेत्र में पेयजल कई कमी का अंत होगा और लोगों को ट्यूबवेल के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि हलके में 20 विभिन्न पेयजल योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में प्रदेश में चालू वित्त वर्ष में 3 लाख और घरों को नल कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जबकि सुलह हलके में इस योजना में लगभग साढ़े 9 हजार से अधिक नल लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

वीडियो.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ननाओं-पंतेहड़-ककडै पेयजल योजना पर 405 लाख, सुलह- ठम्बा पेयजल योजना पर 568 लाख रुपये और पेयजल योजना मझकड़ा-लाहडतड़ा पर 37 लाख व्यय किये जा रहे हैं ताकि लोगों को भरपूर पेयजल उप्लब्ध हो सके. उन्होंने कहा कि सुलह में उपतहसील, एसडीओ जलशक्ति और समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अन्य कार्यालय होने से प्रतिदिन कई लोगों आना जाना होता है. उन्होंने कहा कि सुलह परौर वया झज्जर जोड़ने के लिये 4 करोड़ 30 लाख से सड़क और पुल निर्माण किया जा रहा है. फरेड से ठम्बा सड़क निर्माण पर 3 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं.

विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश के 50 वर्षों का स्वर्णिम इतिहास हिमाचल प्रदेश के सदन में राष्ट्रपति के समक्ष पढ़ने को अवसर उन्हें प्राप्त होना गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि यह क्षण उनके और सुलह के लाखों लोगों के लिये मान-सम्मान के थे. उन्होंने कहा कि यह गौरव उन्हें सुलह के लाखों लोगों के आशीर्वाद के कारण ही मिला और यह शक्ति सुलह के हजारों मतदाताओं ने उन्हें दी है जिसके लिए वे सुलह के लोगों के हमेशा के लिये ऋणी रहेंगे.

ये भी पढ़ें: सुरेश भारद्वाज ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

वैक्सीनेशन में पहला स्थान हासिल करना गौरव की बात: विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) के कुशल नेतृत्व में कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज लगाने में देश का पहला राज्य बनने लक्ष्य हासिल किया है. यह प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के लिए गौरव की बात है और सरकार, प्रदेश के नागरिकों के सराहनीय सहयोग और स्वास्थ्य कर्मियों की योगदान के लिए आभारी है. उन्होंने बताया कि सुलह में एक लाख 4 हजार 634 वैक्सीन डोज लगाई गई है, जिसमें 71,732 को पहली डोज और 32,902 को दोनों डोज लगाने का सारा श्रेय स्वास्थ्य कर्मियों को जाता है. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने 36 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष और ऐच्छिक निधि से 4 लाख रुपये की राहत राशि चेक वितरित किए.

ये भी पढ़ें: कुटलैहड़ में वाटर स्पोर्ट्स को मिली हरी झंडी, कृषि मंत्री कंवर ने कहा- खुलेंगे रोजगार के द्वार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.