प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कांगड़ा में 3400 टन खाद्यान वितरित: परमार

author img

By

Published : Sep 25, 2021, 5:06 PM IST

विधानसभा अध्यक्ष परमार

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना मे कांगड़ा जिले के 1 लाख 69 हजार 562 परिवारों के 6 लाख 79 हजार 995 लोगों को 3400 टन खाद्यान मुफ्त वितरित किया गया है.

पालमपुर: परमार ग्राम पंचायत सुलह में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में लाभार्थियों को अन्न वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना मे जिले के 1 लाख 69 हजार 562 परिवारों के 6 लाख 79 हजार 995 लोगों को 3400 टन खाद्यान मुफ्त वितरित किया गया.इस दौरान परमार ने परमार ने 80 लाभार्थियों को 5-5 किलो खाद्यान्न वितरित किया.

उन्होंने बताया कि सुलह हलके में भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में 11 हजार 720 परिवारों के 45 हजार 321 लोगों को लगभग 227 टन खाद्यान वितरित किया गया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 के दौरान जब लोगों को रोजगार जाने से भोजन का संकट पैदा हुआ उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की महत्वपूर्ण घोषणा की.

उन्होंने कहा कि देश का कोई नागरिक भूखा न रहे, इसके लए प्रति व्यक्ति प्रति माह 5-5 किलो खाद्यान जिसमें गेहूं, चावल और चना उपलब्ध करवाया गया. उन्होंने कहा कि इसमें देश के 80 करोड़ नागरिकों को मुफ्त खाद्यान उपलब्ध करवाने के लिये 2 लाख करोड़ रुपये व्यय किए गए. इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली मंत्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला आयोजित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के राज्य स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़े.

ये भी पढ़ें :MANDI: आउटसाइडरों द्वारा प्रोफेसर के साथ धक्का-मुक्की करने के बाद ABVP उग्र, दी ये चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.