सिर्फ दिन के ही मुख्यमंत्री हैं जयराम, रात में सोता है उनका सिस्टम: मुनीष

author img

By

Published : May 9, 2022, 5:43 PM IST

Aam Aadmi Party press conference inAam Aadmi Party press conference inAam Aadmi Party press conference in Dharamsala Dharamsala Dharamsala

मुख्यमंत्री का ऐसा बेतुका बयान कि हिम्मत है तो दिन में लगाते खालिस्तान के झंडे तो ऐसे शब्दों से लगता है कि जयराम ठाकुर सिर्फ दिन के ही मुख्यमंत्री हैं और रात में जयराम का सिस्टम सो जाता है तो अगर रात को कोई दुर्घटना या अनहोनी होगी तो क्या जयराम सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी. यह बात आम आदमी पार्टी के सदस्य मुनीष ने कही.

धर्मशाला: विधानसभा परिसर में खालिस्तान के झंडे लगाए जाने के चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी किसी तरह की कोई गिरफ्तारी न होना हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार के सुरक्षा व्यवस्था सम्बंधी ढुल-मुल रवैये को उजागर करती है. जिससे यह स्पष्ट जाहिर होता है कि हिमाचल में जयराम सरकार प्रदेश की जनता के प्रति सुरक्षा मामलों में भी पूरी तरह से नाकाम सिद्ध हो रही है. यह बात आम आदमी पार्टी के सदस्य मुनीष ने कही.

उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर दुनिया के शायद पहले ऐसे मुख्यमंत्री होंगे जो खुद यह कह रहे हैं कि रात में पूरा प्रदेश लूट लो, लेकिन दिन में नहीं लूटने दूंगा. इस तरह की शर्मनाक घटना के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री का ऐसा बेतुका बयान कि हिम्मत है तो दिन में लगाते खालिस्तान के झंडे तो ऐसे शब्दों से लगता है कि जयराम ठाकुर सिर्फ दिन के ही मुख्यमंत्री हैं और रात में जयराम का सिस्टम सो जाता है तो अगर रात को कोई दुर्घटना या अनहोनी होगी तो क्या जयराम सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी.

उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा सीसीटीवी कैमरे दिल्ली में लगे हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार के लिए लोगों की सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं. उन्होंने कहा कि हिमाचल में भाजपा सरकार पूरी तरह विफल रही है बढ़ती महंगाई पर सरकार का बिलकुल भी नियंत्रण नहीं है. एक तरफ पेट्रोल-रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं दूसरी तरफ पेपर लीक हो रहे हैं.

ऐसे में जयराम सरकार जनता का ध्यान भटकाने में लगी है. सरकार को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी देश और हिमाचल प्रदेश की जनता की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने देगी. अगर जयराम सरकार धर्मशाला विधानसभा परिसर में खालिस्तान के झंडे लगाए जाने के मामले में जल्द कोई गिरफ्तारी नहीं करती तो आम आदमी पार्टी आंदोलन का रूख अपनाएगी. सरकार को इसके लिए जवाब देना चाहिए.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.