चंबा प्रशासन का आदेश, लाइसेंस धारकों को सौंपने होंगे हथियार

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 10:03 PM IST

License holder weapons in Chamba

हिमाचल प्रदेश में चुनावों को लेकर जहां (Himachal assembly elections) विभिन्न राजनीतिक दल जनता को लुभा रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ प्रशासन भी जनता को जागरूक करने में जुटा है. चंबा जिला प्रशासन ने लाइसेंस हथियार धारकों से अपील की है कि वह समय रहते नजदीकी थानों में अपने हथियार (License holders surrender weapons in chamba) जमा करवा लें. प्रशासन का कहना है कि आचार सहिंता लगने से पहले ही अगर हथियार जमा हो जाते हैं तो इसमें सभी को आसानी रहेगी.

चंबा: हिमाचल प्रदेश में कुछ समय के बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसको लेकर (Himachal assembly elections) प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. चंबा जिला प्रशासन ने जिलावासियों से अपील की है कि चुनाव आचार संहिता लगने से पहले ही लाइसेंस शुदा हथियारों को थानों में जमा करवा दें. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि आचार संहिता लगने से पहले ही अगर लोग अपने-अपने लाइसेंस शुदा हथियार जमा करवाने शुरू कर देंगे तो आने वाले समय में दिक्कतें नहीं होंगी.

जब आचार संहिता लग जाती है उस समय काफी दिक्कतें (License holders surrender weapons in chamba) होती हैं, ऐसे में लोग खुद ही अपने लाइसेंस शुदा हथियारों को अपने नजदीकी थानों में जमा करवाएं ताकि बाद में कार्य का बोझ ना बढ़े. बता दें कि चंबा जिले में 6400 के करीब अलग-अलग तरह के लाइसेंस शुदा हथियार लोगों को दिए गए हैं. जिनका डाटा जिला प्रशासन के पास मौजूद है. ऐसे में उन सभी लाइसेंस शुदा हथियार रखने वाले लोगों से कहा गया है कि वह समय रहते अपने-अपने हथियार जमा करवा दें ताकि चुनावों में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो सके.

वहीं, प्रशासन ने ये भी कहा है कि जो लोग हथियार जमा नहीं करवाएंगे उनके लाइसेंस भी जिला प्रशासन रद्द करवा सकता है. वहीं, दूसरी ओर चंबा के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने बताया कि चुनाव होने में अब ज्यादा समय नहीं है. वहीं, चुनावों को लेकर प्रदेश में अचार संहिता भी लग जाएगी. ऐसे में उससे पहले चंबा जिले में लाइसेंस शुदा हथियार रखने वाले लोग अपने-अपने हथियार समय रहते अपने नजदीकी थानों में जमा करवा दें. क्योंकि आचार संहिता लगने के बाद इन्हें जमा करने में काफी दिक्कत होती है.

ये भी पढ़ें: CEC Rajiv Kumar ने सोलन में चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा, नए और बुजुर्ग मतदाताओं से की बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.