दिल्ली से शुरू हुई बाइक रैली पहुंची बिलासपुर, बाइकर्स ने शहीदों को किया नमन

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 4:48 PM IST

Bike Rally Reached Bilaspur

9 सितंबर को गृह मंत्री द्वारा दिल्ली से रवाना की गई बाइक रैली बिलासपुर पहुंची. इस दौरान बाइकर्स का डॉ. मल्लिका नड्डा और स्थानीय विधायक ने स्वागत (Bike Rally Reached Bilaspur) किया. बता दें कि यह बाइक रैली आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर निकाली जा रही है और ये पूरे देश में जाएगी.

बिलासपुर: आजादी का अमृत महोत्सव के (Azadi Ka Amrit Mahotsav) उपलक्ष्य पर दिल्ली से शुरू हुई बाइक रैली गुरूवार को बिलासपुर पहुंची. इस बाइक रैली के बिलासपुर पहुंचने पर चेतना संस्था की संस्थापक डॉ. मल्लिका नड्डा ने शहीद स्मारक में बाइकर्स का (Bike Rally Reached Bilaspur) स्वागत किया. इस दौरान सदर विधायक सुभाष ठाकुर भी मौजूद रहे. वहीं, इस दौरान इस बाइक रैली में शामिल बाइकर्स ने शहीद स्मारक बिलासपुर में शहीदों को नमन किया.

इस दौरान बाइक रैली में शामिल समाजसेवी हरीश नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं, बाइक रैली भी एकजुटता का संदेश दे रही है. उन्होंने कहा कि देश भर में यह बाइक रैली जाएगी. उन्होंने कहा कि 9 सितंबर को गृह मंत्री ने दिल्ली से इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.

बाइक रैली पहुंची बिलासपुर

दिल्ली से चंडीगढ़, अमृतसर, जम्मू, श्रीनगर, कारगिल, लेह, जिस्पा होते हुए यह रैली हिमाचल (Bike Rally Reached Jispa Himachal Pradesh) पहुंची है. यह रैली देश भर के विभिन्न राज्यों के होकर गुजरेगी. 25 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में इस रैली का समापन होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का जो सपना, देश को एकजुट करने का है, उसके लिए बाइक रैली एक छोटा सा प्रयास है. इसमें एक्स सर्विसमैन, महिलाएं, युवा सहित अन्य लोग अपनी भूमिका निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: PM रैली की तैयारियों का CM जयराम ने लिया जायजा, कांग्रेस को दी याददाश्त दुरुस्त करने की नसीहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.