टीकाकरण और नए नियमों से पटरी पर लौट रहा पर्यटन क्षेत्र : उद्योग निकाय

author img

By

Published : Sep 25, 2021, 8:22 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 8:34 PM IST

उद्योग निकाय

एयर बीएनबी इंडिया, दक्षिणपूर्व एशिया, हांगकांग और ताइवान के महाप्रबंधक अमनप्रीत बजाज ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र विशेष रूप से पटरी पर लौट रहा है.

नई दिल्ली : आतिथ्य, प्रौद्योगिकी और पर्यटन उद्योग परिसंघ ने कहा कि बड़े पैमाने पर कोविड-19 रोकथाम टीकाकरण और महामारी से संबंधित नए नियमों से पर्यटन क्षेत्र धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है. उद्योग निकाय ने एक बयान में कहा कि यह जरूरी है कि इससे होने वाले लाभ व्यापक और उचित तरीके से हासिल हो सके.

एयरबीएनबी इंडिया, दक्षिणपूर्व एशिया, हांगकांग और ताइवान के महाप्रबंधक अमनप्रीत बजाज ने कहा पर्यटन क्षेत्र विशेष रूप से घरेलू यात्रा क्षेत्र पटरी पर लौट रही है. भारतीय यात्री अब सड़क के माध्यम से यात्राएं, सप्ताहांत अवकाश और आसपास घूमने-फिरने वाली जगहों पर जाना शुरू कर रहे है. उन्होंने कहा कि यात्री अब पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए यात्रा कर रहे हैं और यात्रा के लिए पर्यावरण अनुकूल विकल्प चुन रहे हैं.

इसे भी पढे़ं-सेंसेक्स पहुंचा 60 हजार के पार, क्या निवेशकों के लिए डरने की है बात ?

वही मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक और समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजेश मगो ने कहा महामारी ने यात्रियों के बीच पर्यावरण को लेकर जागरूकता बढ़ी है. लोग यात्रा के दौरान पर्यावरण अनुकूल विकल्पों की तलाश करते हैं, जो उत्साहजनक है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Sep 25, 2021, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.