बिल गेट्स हुए कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : May 11, 2022, 6:56 AM IST

Updated : May 11, 2022, 10:27 AM IST

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स

बिल गेट्स हुए कोरोना पॉजिटव

सिएटल : माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने मंगलवार को कहा कि उनका कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है और उनमें हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. ट्विटर के माध्यम से, अरबपति परोपकारी ने कहा कि वह तब तक अलग रहेगा जब तक वह फिर से स्वस्थ नहीं हो जाता. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे टीका लगा है. और बुस्टर डोज भी लगा है. टेस्टिंग और अच्छी चिकित्सा तक पहुंच भी है.

  • I've tested positive for COVID. I'm experiencing mild symptoms and am following the experts' advice by isolating until I'm healthy again.

    — Bill Gates (@BillGates) May 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सिएटल स्थित बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन दुनिया का सबसे प्रभावशाली निजी फाउंडेशन है, जिसके पास लगभग 65 बिलियन डॉलर की अक्षय निधि है. बिल गेट्स महामारी को कम करने के उपायों के प्रखर समर्थक रहे हैं, विशेष रूप से गरीब देशों के लिए टीका और दवाओं को पहुंचाने के मामले में काफी सक्रिय रहे हैं. गेट्स फाउंडेशन ने अक्टूबर 2021 में कहा था कि वह कम आय वाले देशों के लिए दवा निर्माता मर्क की एंटीवायरल COVID-19 गोली के जेनेरिक संस्करणों तक पहुंच बढ़ाने के लिए $ 120 मिलियन खर्च करेगा.

यह भी पढ़ें-दिल्ली कोरोना : 24 घंटे में 1,118 नए मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या 5,471

पीटीआई

Last Updated :May 11, 2022, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.