बेकाबू ट्रक ने कई कारों रौंदा, सीसीटीवी में कैद घटना
Published on: Mar 21, 2019, 6:15 AM IST

सिरसा रोड पर बेकाबू ट्रक ने कई कारों को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक देर रात फतेहाबाद से सिरसा की ओर जा रहा था कि अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद असंतुलित ट्रक ने सिरसा रोड पर बने विमला होटल के बाहर खड़ी 5 कारों को बुरी तरह से रौंद डाला.
Loading...