करनाल में इंटरनेट बैन से लाखों का नुकसान, ऑनलाइन क्लास और नेट बैंकिंग रही ठप

By

Published : Sep 10, 2021, 7:07 PM IST

thumbnail

करनाल: तीन दिन के बैन के बाद प्रशासन ने करनाल में इंटरनेट और मैसेज सेवा को बहाल (Mobile internet services resumed) कर दिया है. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने अहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवा को बंद (Internet Service Ban) किया था. जिससे शुक्रवार सुबह से फिर चालू कर दिया गया है. जिले में तीन दिन इंटरनेट और मैसेज सेवा बंद होने से आम लोगों को काफी परेशानी और नुकसान हुआ है. इंटरनेट बंद होने से एक तरफ व्यापारी ऑनलाइन पैसों की लेन-देन नहीं कर पाए. दूसरी तरफ छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई प्रभावित हुई है.ईटीवी भारत से साथ छात्राओं ने कहा कि किसानों के प्रदर्शन (farmers protest in karnal) की वजह से 3 दिन से जिले में इंटरनेट बंद रहा. जिसकी वजह से उन्हें पढ़ाई (Online Class Affected) करने में काफी परेशानी हुई. एक छात्र ने कहा कि वो अमेरिका की यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस कर रहा है. कोरोना की वजह से वो अमेरिका नहीं जा सका, लेकिन यूनिवर्सिटी में उसे ऑनलाइन क्लास अटेंड करनी पड़ रही है. अब तीन दिन इंटरनेट बंद रहा. जिससे उसे काफी परेशानी हुई. कोरोना के बाद से सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर डिजिटल पेमेंट का चलन काफी बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.