23.4 प्रतिशत दर के साथ बेरोजगारी में टॉप पर हरियाणा, 75% आरक्षण कानून पर रोक के बाद मायूस युवा

By

Published : Feb 4, 2022, 7:10 PM IST

thumbnail

फरीदाबाद: 3 फरवरी 2022 के दिन हरियाणा के युवाओं को दो बुरी खबर मिली. जिससे की उनके भविष्य कई सवालों में उलझ सा गया है. दरअसल 3 फरवरी 2022 को जारी CMIE (Centre for Monitoring Indian Economy) की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में बेरोजगारी दर (Unemployment rate in Haryana) 23.4 प्रतिशत हो चुकी है. ये बेरोजगारी दर देश में सबसे ज्यादा है. औद्योगिक हब कहा जाने वाला हरियाणा पूरे देश में इस वक्त सबसे ज्यादा बेरोजगारी की मार झेल रहा है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा बेरोजगारी के मामले में पूरे देश में टॉप पर है.अब दूसरा घटनाक्रम, 3 फरवरी 2022 को ही पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने निजी नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण कानून पर रोक लगा दी. हरियाणा में बढ़ती बेरोजगारी दर के बीच हाईकोर्ट का ये फैसला हरियाणा के युवाओं के भविष्य पर पहाड़ सा बनकर टूट पड़ा है. एक तरफ विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हो रहा है तो दूसरी तरफ प्रदेश के युवा हाईकोर्ट के इस फैसले से खफा नजर आ रहे हैं. फरीदाबाद के युवाओं से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के इस फैसले पर नाराजगी जताई.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.