कोरियन थ्रिलर सीरीज 'डॉ ब्रेन' का ट्रेलर रिलीज़, देखकर हिल जाएगा दिमाग
Published on: Oct 26, 2021, 1:48 PM IST

एप्पल टीवी प्लस (Apple TV+) की ओरिजनल सीरीज 'डॉ ब्रेन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. चौंका देने वाली यह सीरीज कोरियन भाषा में है, जो होंगजैक्गा नाम के एक लोकप्रिय कोरियाई वेबटून पर आधारित है. यह साइंस-फिक्शन ड्रामा 4 नवंबर को विश्वभर में रिलीज होगा. कमाल की बात तो यह है कि इसी तारीख को एप्पल टीवी प्लस कोरिया में लॉन्च हो रहा है. 'डॉ ब्रेन' में ऑस्कर विजेता फिल्म 'पैरासाइट' के एक्टर ली सन-क्यून (Lee Sun-kyun) मुख्य किरदार होंगे. इसका निर्देशन किम जी-वून (Kim Jee-woon) ने किया है. एप्पल टीवी प्लस (Apple TV+) को उम्मीद है कि इसकी पहली कोरियाई-भाषा सीरीज, 'डॉ ब्रेन' दर्शकों के बीच हिट होगी.
Loading...