Youth dies train track in Panipat: पानीपत में खुले में शौच करने गये प्रवासी मजदूर की ट्रेन से कटकर मौत
Updated: Feb 3, 2023, 8:23 PM |
Published: Jun 6, 2022, 10:44 PM
Published: Jun 6, 2022, 10:44 PM
Follow Us 

पानीपत: खलीला गांव के पास एक प्रवासी मजदूर की ट्रेन से (Youth dies train track in Panipat) कटकर मौत हो गई. बताया जाता है कि मजदूर धीरेंद्र शौच के लिए घर से बाहर गया था. इसी दौरान वो ट्रेन की चपेट में आ गया. ट्रेन की चपेट में आने से उसकी गर्दन धड़ से अलग पड़ी थी. परिजनों ने बताया कि बिहार से आकर धीरेंद्र ईंट भट्ठे पर काम करता था. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में रखवाया. पुलिस युवक की मौत की हर एंगल से जांच कर रही है. घरवालों को भी ये नहीं पता कि उसने आत्महत्या की है या फिर कोई हादसा हो गया. लेकिन इस घटना से पानीपत प्रशासन के जिले को खुले में शौच मुक्त बताने के दावे की भी पोल खुल गई.
Loading...