लाडवा का पवित्र मंजी साहिब गुरुद्वारा: यहां मौजूद चारपाई पर श्री गुरु तेग बहादुर ने किया था आराम
Published on: Jan 19, 2020, 1:30 AM IST |
Updated on: Jan 19, 2020, 7:23 AM IST
Updated on: Jan 19, 2020, 7:23 AM IST

कुरुक्षेत्र के लाड़वा में पवित्र मंजी साहिब गुरुद्वारा है. इस गुरुद्वारे में सिखों के नौंवे गुरु श्री तेग बहादुर ने सन 1635 में आनंदपुर से हरिद्वार जाते समय आराम किया था. यहां पर गुरुजी से जुड़ी कई यादगार चीजे हैं.
Loading...